अमलतास अस्पताल में डकैती : चोर पकड़ाए तो मिला नकद पुरस्कार

अमलतास अस्पताल में डकैती : चोर पकड़ाए तो मिला नकद पुरस्कार

रिकॉर्ड समय में चोर पकड़ा, देवास पुलिस की सराहना

देवास। अमलतास अस्पताल में बीती रात हुई डकैती की घटना का पुलिस ने रिकॉर्ड समय में पर्दाफाश कर चोर को गिरफ्तार किया। देवास पुलिस ने मात्र 8 घंटे के भीतर इस मामले को सुलझाकर कुशलता और तत्परता की मिसाल पेश की। इस उपलब्धि के लिए अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया ने पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत, एडिश्नल एसपी श्री जयवीर सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी श्री अमित सोलंकी, श्री तरुण बोडके और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर श्री भदौरिया ने देवास पुलिस टीम को ₹1,51,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम अपराधियों के मनोबल को तोड़ेगा और नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करेगा। देवास पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न केवल अस्पताल बल्कि पूरे क्षेत्र के नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और सम्मान बढ़ा है।

Post Author: Vijendra Upadhyay