लेनदेन के विवाद में ले ली युवक की जान
पहले धारदार हथियार से किया हमला, गोली मारकर की हत्या
देवास। कुम्हार गली में शनिवार दोपहर हुई खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। यहां 30 वर्षीय आनंद कहार की गोली मारकर और धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि यह हत्या पुराने पैसे के विवाद के चलते हुई। आरोपियों ने आनंद को रूपेश कहार के कार्यालय में बुलाया था, जहां इस घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद मौके पर दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जबकि पुलिस ने पहुंचकर हालात का जायजा लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, मृतक और आरोपियों के बीच लंबे समय से लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार को यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। कार्यालय के भीतर आनंद को गोली मारी गई और उसके बाद धारदार हथियार से वार कर उसकी जान ले ली गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक के भाई प्रभु कहार ने बताया कि उन्हें फोन पर घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद वह तत्काल मौके पर पहुंचे। आनंद को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मरने से पहले आनंद ने दो आरोपियों के नाम बताए। सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने कहा कि प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण पुराना लेन-देन सामने आया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इस घटना के बाद कुम्हार गली में भय का माहौल है। आनंद अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। उनका छह महीने का बेटा और साढ़े तीन साल की बेटी है। परिजनों ने आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।