अमलतास विश्वविद्यालय में कैंसर जागरूकता पर विशेष व्याख्यान आयोजित
देवास – अमलतास विश्वविद्यालय, देवास में 6 फरवरी 2025 को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कैंसर, अंग दान, और स्टेम सेल बैंकिंग के विषयों पर विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में मुख्य प्रस्तुतकर्ता ऑंकोलॉजिस्ट डॉ. एस.एस. नय्यर के साथ-साथ आईसीएसआर की निदेशक डॉ. दीपा मंडलोई, गायनेकोलॉजिस्ट और आईआईपीओ की निदेशक डॉ. अवीशा मालू, आईसीएसआर की छात्रा सुश्री हुसैना सफदारी, श्री विरल कियावत, सुश्री अभिष्पा पांडे, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. ऐ.के. पिठवा, डॉ. अभय गुप्ता,डॉ. संगीता तिवारी, डॉ. मुनेश शर्मा, ने भाग लिया। मुख्य प्रस्तुतकर्ता डॉ. एस.एस. नय्यर ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कैंसर, अंग दान, और स्टेम सेल बैंकिंग के महत्व पर प्रकाश डाला।
आईसीएसआर की निदेशक डॉ. दीपा मंडलोई ने शैक्षणिक अनुसंधान के महत्व और समाज में इसके प्रभाव पर अपने अनुभव साझा किए।
गायनेकोलॉजिस्ट और आईआईपीओ की निदेशक डॉ. अवीशा मालू ने चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम प्रगति, विशेष रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में, छात्रों ने विशेषज्ञों से सीधे बातचीत की और अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए, जिससे उन्हें व्यावहारिक ज्ञान और उद्योग की वर्तमान मांगों के बारे में समझने में मदद मिली। इस प्रकार के अतिथि व्याख्यान छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं, क्योंकि यह उन्हें विशेषज्ञों से सीखने, प्रेरणा प्राप्त करने, और उद्योग के नवीनतम रुझानों से अवगत होने का अवसर प्रदान करते हैं।
अमलतास विश्व विद्यालय के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया जी द्वारा बताया गया की अमलतास विश्वविद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं, जो छात्रों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।