सिकरवार एवं सोलंकी परिवार की अनूठी पहल

सिकरवार एवं सोलंकी परिवार की अनूठी पहल

नवदंपति को दिलाया आठवां वचन, बेटी के जन्म पर भी मनाएंगे खुशियां

देवास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान को लेकर जहां शासन-प्रशासन व सामाजिक, राजनीतिक संगठन लगातार कार्य कर रहे है। वहीं इस अभियान का असर अब सामाजिक स्तर पर भी देखने को मिल रहा है। हाल ही में पत्रकार अनिलराजसिंह सिकरवार की पुत्री अक्षिता सिकरवार का विवाह समारोह बीआर रिसोर्ट में आयोजित किया गया। जहां पं. अजय शास्त्री ने विवाह की रस्म संपन्न कराई। इस दौरान वर डॉ. आकाश प्रताप सिंह व वधु अक्षिता सिकरवार को पं. शास्त्री ने फेरे के सात वचनों के बाद आठवां वचन भी दिलवाया। जिसमें पं. शास्त्री ने वर-वधु को संकल्प दिलाया कि हमारे परिवार में बेटी के जन्म पर भी हम खुशियां बनाएंगे, पुत्र होने के समान प्रसन्नता व्यक्त करेंगे। इस वचन को दोनों वर-वधु ने सहर्ष स्वीकार किया। साथ ही उपस्थित परिजनों ने भी करतल ध्वनि से वचन का समर्थन किया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में कन्या भू्रण हत्याओं के चलते समाज में लड़कियों की संख्या लगातार कम हो गई थी और लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या में गिरावट आई थी। जिसको लेकर शासन-प्रशासन जहां चिंतित है। वहीं सामाजिक स्तर पर कन्या जन्म दर को लेकर अब जागरुकता देखी जा रही है। इसी के चलते विवाह समारोह में अब ऐसे वचन दिलाए जा रहे है, जिसके दूरगामी परिणाम सुखद आएंगे। सिकरवार और सोलंकी परिवार की इस पहल की काफी सराहना हो रही है।

Post Author: Vijendra Upadhyay