फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल में ग्रेजुएशन डे का भव्य आयोजन

फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल में ग्रेजुएशन डे का भव्य आयोजन

देवास। फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल में 22 फरवरी 2025 को ग्रेजुएशन डे का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर सुश्री आयुषी पॉल द्वारा किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत “चरण स्पर्श” गतिविधि से हुई, जहाँ सीनियर केजी के छात्रों ने माता-पिता के आशीर्वाद लिए।इस भावनात्मक क्षण ने पूरे वातावरण को संस्कार और सम्मान से सराबोर कर दिया।इसके बाद ग्रेड-1 के छात्रों ने  स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल की  आदरणीय निदेशक महोदया ने अपने प्रेरणादायक भाषण में नन्हे छात्रों की मेहनत और उनकी उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक शुरुआत है वो कल क्या बनेंगे ये सोचकर उन पर दबाव न डाले – ये नन्हे कदम भविष्य में ऊँचाइयाँ छुएंगे।” एवं अभिभावकों से कहा कि बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में अतिरिक्त बोझ डाल कर उनका आज ना खराब करें। छात्रों ने आत्मविश्वास के साथ  मंच पर  थीम रैंप वॉक किया और अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीत लिया।  ग्रेजुएशन सेरेमनी में सीनियर केजी (A, B, C) के प्रत्येक छात्र का परिचय देते हुए उनके व्यक्तित्व को दर्शाने वाले विशेषण सुनाए गए। अभिभावकों ने अपने नन्हे सितारों को प्रमाण पत्र (डिप्लोमा) प्रदान किया, जिससे मंच पर गर्व और भावनाओं का संगम देखने को मिला।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में एक्शन डांस, रेम्बो नृत्य, और धन्यवाद गीत ने समां बांध दिया। अंत में, दो अभिभावकों ने अपने बच्चों की किंडरगार्टन यात्रा साझा की। कार्यक्रम मे विद्यालय के उप प्राचार्य श्री चक्रपाणि जोशी तथा प्री-प्राइमरी की सभी शिक्षिकाएँ मौजूद रहे | कार्यक्रम का समापन प्री-प्राइमरी कोऑर्डिनेटर सुश्री ममता के धन्यवाद ज्ञापन और उत्साहपूर्ण ओपन डांस के साथ हुआ। यह आयोजन नन्हे छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव बना, जिसमें उन्होंने आत्मविश्वास और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay