अमलतास और देवास के लिए सम्मानजनक पल

अमलतास और देवास के लिए सम्मानजनक पल

सेंट्रल इंडिया ऑन्कोलॉजी कॉन्क्लेव 2025 : देश के प्रतिष्ठित कैंसर विशेषज्ञ अमलतास मेडिकल कॉलेज में होंगे शामिल

देवास: अमलतास मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 23 फरवरी 2025 को सेंट्रल इंडिया ऑन्कोलॉजी कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन कैंसर चिकित्सा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल होगी, जहां देश के शीर्ष ऑन्कोलॉजिस्ट, कैंसर सर्जन, शोधकर्ता और हेल्थकेयर विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे। देवास और समूचे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। यह आयोजन अमलतास मेडिकल कॉलेज को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाएगा और चिकित्सा जगत में इसकी विशिष्टता को और मजबूत करेगा।
प्रख्यात हस्तियों की उपस्थिति
इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में पद्म श्री एवं पद्म विभूषण से सम्मानित देश के विख्यात ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. सुरेश आडवाणी सहित डॉ .नरेन्द्र पाटीदार,  प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ.अनिल डी क्रूज़ ,डॉ. धनंजय गुप्ता डॉ. एस.एस. नय्यर डॉ. संदीप श्रीवास्तव एवं कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ शामिल होंगे। यह विशेषज्ञ कैंसर के उपचार में नवीनतम तकनीकों, शोध, और आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों पर चर्चा करेंगे।

Post Author: Vijendra Upadhyay