अमलतास विश्वविद्यालय एवं मेडिकल कॉलेज में सेंट्रल इंडिया ऑन्कोलॉजी कॉन्क्लेव – 2025: एक ऐतिहासिक पहल

 

अमलतास विश्वविद्यालय एवं मेडिकल कॉलेज में सेंट्रल इंडिया ऑन्कोलॉजी कॉन्क्लेव – 2025: एक ऐतिहासिक पहल

देवास: अमलतास विश्वविद्यालय एवं मेडिकल कॉलेज, देवास में 23 फरवरी 2025 को सेंट्रल इंडिया ऑन्कोलॉजी कॉन्क्लेव 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में देश के शीर्ष कैंसर रोग विशेषज्ञ, कैंसर सर्जन, चिकित्सा शोधकर्ता और हेल्थकेयर विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया।
प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति

कैंसर उपचार के नवीनतम आयामों पर चर्चा

इस कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य कैंसर उपचार की नवीनतम तकनीकों, शोध और मरीजों की देखभाल पर विचार-विमर्श करना रहा। अमलतास ग्रुप के संस्थापक श्री सुरेश सिंह भदौरिया जी द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया | जिसमे आईऍमए प्रेसिडेंट डॉ .नरेन्द्र पाटीदार, देश के प्रख्यात कैंसर रोग विशेषज्ञ पद्म श्री एवं पद्म विभूषण से सम्मानित डॉ. सुरेश अडवाणी सहित प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ.अनिल डी क्रूज़ ,डॉ. धनंजय गुप्ता डॉ. एस.एस. नय्यर डॉ. संदीप श्रीवास्तव एवं कई डॉक्टर शामिल हुए। एवं अपने अनुभव साझा किए और उन्नत चिकित्सा पद्धतियों पर चर्चा की। वर्तमान में कैंसर दुनिया की सबसे घातक बीमारियों में से एक बन चुकी है, जिसके प्रभावी इलाज की आवश्यकता लगातार बढ़ रही है। आज के भव्य आयोजन में डॉ. सुरेश अडवाणी की उपस्थिति में डॉ. एस.एस. नय्यर के कैंसर अनुसंधान और अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के बीच स्टेम सेल तकनीक द्वारा कैंसर उपचार के लिए एक महत्वपूर्ण समझौते (Agreement) पर हस्ताक्षर किए गए।

चिकित्सा क्षेत्र के स्पॉन्सर्स की भागीदारी

इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश और देशभर के प्रमुख मेडिकल स्पॉन्सर्स भी शामिल हुए, जो कैंसर उपचार और चिकित्सा अनुसंधान को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
mpmc मान्यता प्राप्त कॉन्क्लेव
अमलतास मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया ने जानकारी दी कि यह कॉन्क्लेव मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल द्वारा सीएमई मान्यता प्राप्त है। यह आयोजन चिकित्सा जगत में नवीनतम शोध और तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देने के साथ-साथ कैंसर उपचार के बेहतर और उन्नत तरीकों पर केंद्रित रहा।

अमलतास कैंसर संस्थान की नई पहल

अमलतास कैंसर संस्थान ने अब तक सैकड़ों मरीजों को नया जीवन दिया है। जल्द ही यहां अत्याधुनिक रेडियोथेरेपी यूनिट स्थापित की जाएगी, जिससे कैंसर मरीजों को बेहतरीन और सुलभ उपचार मिल सकेगा।

एक सुनहरा अवसर

अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में आयोजित यह सम्मेलन चिकित्सा शिक्षा को आगे बढ़ाने, सहयोग को मजबूत करने और कैंसर रोगियों के उपचार में सुधार के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस कॉन्क्लेव में अमलतास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शरदचन्द्र वानखेड़े, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. ए.के. पीठवा, आयोजन अध्यक्ष डॉ. अभय गुप्ता,अमलतास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सभी विभागाध्यक्ष सभी चिकित्सक उपस्थित थे |

Post Author: Vijendra Upadhyay