ऑपरेशन त्रिनेत्रम: चैन स्नेचिंग का आरोपी गिरफ्तार
सीसीटीवी और जन सहयोग से पुलिस को मिली सफलता, एक लाख रुपये की सोने की चैन और एक्टिवा बरामद
देवास। शहर में बढ़ रही चैन स्नेचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी दिखाई। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मिश्रीलाल नगर में 11 फरवरी 2025 को अर्पित जैन की पत्नी इंद्रा जैन के गले से अज्ञात बदमाश ने सोने की चैन झपट ली और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पुनीन गेहलोद के निर्देशन में थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव तत्काल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और बारीकी से जांच शुरू की। अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 79/2025, धारा 304(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी दीपक यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। तकनीकी साक्ष्यों और फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने देवास के अलावा इंदौर, उज्जैन और बड़वानी में भी कई चैन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
आरोपी की कार्यशैली पर नजर डालें तो वह सुनसान इलाकों में पैदल चल रही महिलाओं को निशाना बनाता था। मौका मिलते ही वह झपट्टा मारकर चैन छीन लेता और भाग निकलता। पुलिस ने आरोपी के पास से एक लाख रुपये कीमत की सोने की चैन और घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की एक्टिवा, जिसकी कीमत करीब 75 हजार रुपये है, बरामद की।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान फिरोज पिता मोहम्मद इशाक उर्फ मोहम्मद यूसुफ (उम्र 46 वर्ष), निवासी केशव नगर, जिला इंदौर के रूप में हुई है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव, उपनिरीक्षक राकेश बौरासी, यन नाईक, सहायक उपनिरीक्षक राकेश तिवारी, प्रधान आरक्षक पवन पटेल, राजेश मंडोर, आरक्षक मातादीन धाकड़, अरुण चावड़ा, अंतर, शुभम कश्यप, हितेश कुशवाह, प्रधान आरक्षक सचिन चौहान और शिवप्रताप सिंह सेंगर (सायबर सेल) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस द्वारा आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।