अमलतास नर्सिंग कॉलेज द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन
देवास। अमलतास नर्सिंग कॉलेज द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर अमलतास परिसर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व के महत्व की जानकारी दी गई।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को उचित पोषण, नियमित जांच, साफ-सफाई और चिकित्सकीय सलाह का पालन अवश्य करना चाहिए, ताकि मां और शिशु दोनों स्वस्थ रहें और नवजात की किलकारियां मां की गोद में गूंजें।
इस विशेष कार्यक्रम में अमलतास अस्पताल में पंजीकृत सभी गर्भवती महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमलतास नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता तिवारी ने की। साथ ही एचओडी डॉ. स्नेहा सहाय, युथम , एवं अन्य सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य भी उपस्थित रहे। अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया जी द्वारा बताया गया कि एक स्वस्थ माँ ही स्वस्थ समाज की आधारशिला होती है। अमलतास संस्थान हमेशा से सुरक्षित मातृत्व, स्त्री स्वास्थ्य और नवजात शिशु की देखभाल को सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहा है। इस अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम हर गर्भवती महिला को सही समय पर सही देखभाल और सहयोग प्रदान करेंगे, ताकि हर घर में सुरक्षित जन्म की खुशी गूंजे। मैं इस सराहनीय पहल के लिए नर्सिंग कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को बधाई देता हूँ।”