सेंट्रल इंडिया एकेडमी के विद्यार्थियों को सुयश
देवास। सेंट्रल इंडिया एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं की परीक्षा में 64 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें से 61 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, 24 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए।
वाणिज्य संकाय से नियति जायसवाल 95.6%, अनमोल जैन 94.8%, अर्णव नाड़कर 94.6%, प्रिन्सी तोमर 94.4%, मयंक बरोंडिया 90.8%, निहारिका ठाकुर 90.8%, प्रशांत राठोड 90.6% अंक प्राप्त किए । वाणिज्य संकाय में कुल 40 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए । 7 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए, 21 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार विज्ञान और ह्युमनिटीज संकाय में 22 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, इनमें से 21 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। रागिनी चौधरी 92.4%, ज़ेहरा मेडिकलवाला 89.6%, अभिजीत चौधरी 88.6%, हावरा अली 88.6%, साहिल खान 86.4%, प्रियांशु सोनगरा 82.8% और ख़ुशी बैस 81% अंक प्राप्त किए। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक श्री चरणजीत सिंह अरोरा व प्राचार्या श्रीमती रीटा सिंह ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की ।