ऑपरेशन प्रहार के तहत देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही

ऑपरेशन प्रहार के तहत देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही

• MD ड्रग्स 14.7 ग्राम कीमत लगभग 29 हजार 500 रूपये की जप्त ।
• 01 दो पहिया वाहन (बजाज पल्सर) कीमत लगभग 01 लाख रूपये की जप्त।
• कुल मश्रुका 1,29,500/- रूपये सहित 01 आरोपी गिरफ्तार ।

देवास। जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन प्रहार’ के अंतर्गत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए थाना नाहर दरवाजा पुलिस ने एमडी ड्रग्स की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान लगभग 14.7 ग्राम एमडी ड्रग्स जिसकी अनुमानित कीमत 29 हजार 500 रुपये है, एवं एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये है, जप्त की गई है। कुल जप्त सामग्री की कीमत एक लाख 29 हजार 500 रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में शहर में लगातार संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

दिनांक 12 मई 2025 को थाना नाहर दरवाजा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति इंदौर-भोपाल बायपास स्थित गुजरात ढाबे के पीछे कच्चे रास्ते पर अवैध मादक पदार्थ के साथ खड़ा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी श्रीमती मंजु यादव ने पुलिस बल के साथ बताई गई जगह पर दबिश दी। वहां एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अमन कुरैशी पिता शाकिर कुरैशी उम्र 22 वर्ष निवासी लोहे पुल कोट मोहल्ला, जिला उज्जैन बताया। उसकी तलाशी में 14.7 ग्राम एमडी ड्रग्स और काले-लाल रंग की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई।

आरोपी के विरुद्ध थाना नाहर दरवाजा पर अपराध क्रमांक 135/2025, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है, जिसमें उसके विरुद्ध पूर्व में विभिन्न धाराओं के तहत चार प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के मामले भी शामिल हैं।

इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी श्रीमती मंजु यादव, उप निरीक्षक राहुल पाटीदार, प्रधान आरक्षक नितेश, रवि सिंह, यशवंत सिंह, आरक्षक नवदीप, राबिन सिंह एवं सैनिक मनीष की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की इस सक्रियता से शहर में मादक पदार्थों के विरुद्ध कड़ा संदेश गया है।

Post Author: Vijendra Upadhyay