देवास चैंबर ऑफ कॉमर्स का हुआ गठन, व्यापारिक संस्थाएं रहेंगी सदस्य

देवास चैंबर ऑफ कॉमर्स का हुआ गठन, व्यापारिक संस्थाएं रहेंगी सदस्य

सर्वसम्मति से विक्रम सिंह पवार को अध्यक्ष चुना गया

देवास। चैंबर ऑफ कॉमर्स व्यापारिक संस्थाओं का एक संगठन है जो अपने सदस्यों के हितों के लिए कार्य करता है, जो विभिन्न प्रकार के व्यापारिक संस्था से मिलकर बनाया जाता है। साथ ही यह संगठन राष्ट्रीय स्तर पर भी कार्य करता है।  चैंबर ऑफ कॉमर्स देश प्रदेश के हर शहर में विद्यमान है, जो प्रभावी रूप से कार्य करता है ताकि हर सदस्यों के हितों की रक्षा हो सके। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए देवास में भी चैंबर ऑफ कॉमर्स का गठन हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से श्रीमंत विक्रमसिंह पवार को अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष के चयन के साथ ही अशोक खंडेलिया को सचिव, आनंद कोठारी को उपाध्यक्ष,  नवीन सोलंकी को कोषाध्यक्ष, राजेश सिंगी को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया। अध्यक्ष विक्रमसिंह पवार ने बताया कि देवास चैंबर ऑफ कॉमर्स में करीब 100 व्यावसायिक संस्थाएं जुडी है। यह संगठन देवास की सभी व्यावसायिक संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य करेगी, जिससे उनके हर सदस्यों के हितों की रक्षा होगी। उक्त जानकारी भरत चौधरी ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay