पेट्रोल पम्प पर नकबजनी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे में किया पर्दाफाश, आरोपी से पूरी रकम बरामद

पेट्रोल पम्प पर नकबजनी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे में किया पर्दाफाश, आरोपी से पूरी रकम बरामद

देवास । देवास के थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने एच.पी. पेट्रोल पम्प पर हुई बड़ी नकबजनी की वारदात का मात्र 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लखनऊ से ट्यूरिस्ट लेकर आता था और रात्रि विश्राम के दौरान खुद की इनोवा कार से वारदातों को अंजाम देता था।

घटना 25-26 मई 2025 की रात ग्राम लौहार पिपल्या स्थित ए.बी. रोड देवास पर बने एच.पी. पेट्रोल पम्प पर घटित हुई। फरियादी इकराम पिता बशीर शेख, निवासी गणेशनगर, नागझिरी, उज्जैन ने थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास में रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पम्प के कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखी लोहे की अलमारी से 2,40,000 रुपये नगद चुरा लिए। इस रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 331(4), 305(ए) के अंतर्गत प्रकरण क्रमांक 485/2025 दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोत ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीरसिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और फिंगर प्रिंट प्रिजर्व कराए। इसके बाद टीम ने करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों और छह टोल नाकों के फुटेज खंगाले।

जांच में पता चला कि आरोपी एक इनोवा कार क्रमांक UP32MS9400 से आया था। उक्त कार की पहचान उज्जैन रोड स्थित बांगर टोल नाके पर कैमरे की मदद से हुई। डिजिटल पोर्टल ‘ई-रक्षक’, पीएसओ मशीन और सायबर सेल के माध्यम से पुलिस ने आरोपी मोहम्मद राशिद, पिता दीन अली, उम्र 41 वर्ष, निवासी बक्शी का तालाब, रुदही, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) की पहचान कर ली। आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रैक कर पुलिस टीम ने उसे खंडवा जिले के ओंकारेश्वर से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया। आरोपी से चोरी की गई पूरी नगद राशि 2,40,000 रुपये, घटना में प्रयुक्त इनोवा क्रिस्टा कार जिसकी कीमत लगभग 20,00,000 रुपये है, एक लोहे की टामी और एक पेचकस बरामद किए गए। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

आरोपी पूर्व में भी पेट्रोल पम्पों पर चोरी की घटनाओं में लिप्त रहा है और उसके खिलाफ पहले से तीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, उप निरीक्षक सर्जन सिंह मीणा, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र राणा, आरक्षक अजय जाट, लक्ष्मीकांत शर्मा और सायबर सेल के प्रधान आरक्षक सचिन चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

Post Author: Vijendra Upadhyay