अमलतास विश्वविद्यालय में महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

अमलतास विश्वविद्यालय में महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

देवास। अमलतास विश्वविद्यालय में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के जीवन और उनके साहसिक कार्यों पर प्रकाश डाला गया, जिससे विद्यार्थियों और कर्मचारियों में राष्ट्रीयता और वीरता की भावना जागृत हुई।
कार्यक्रम की शुरुवात माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके हुई । महाराणा प्रताप के बारे में अमलतास विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ शरदचंद्र वानखेड़े और कुलसचिव श्री संजय रामबोले उनके जीवन के बारे में बताया
कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के जीवन और उनके साहसिक कार्यों पर प्रकाश डाला गया, जिससे विद्यार्थियों और कर्मचारियों में राष्ट्रीयता और वीरता की भावना जागृत हुई।
कार्यक्रम की शुरुवात माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके हुई ।
महाराणा प्रताप के बारे में उनके कृतज्ञ जीवन के बारे में उनके पराक्रम शौर्य और साहस को देखते हुए हमें भी उनसे यही प्रेरणा मिलती है और हमें भी उनके दिखाए रास्ते पे चलना चाहिए ऐसा अमलतास ग्रुप के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया ने कहा
विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. शरदचंद्र वानखेड़े, रजिस्ट्रार श्री संजय रामबोले, डिप्टी कंट्रोलर सोनिका श्रीवास्तव, डीन डॉ. आस्था नागर, परिवहन प्रभश्री नरेंद्र सिंह सोलंकी, प्रशासनिक अधिकारी श्री रागिनी ठाकुर, मानव संसाधन प्रबंधक श्री विजय मालवीय, सह- मानव संसाधन प्रबंधक श्री देवयानी शर्मा, श्री अपर्णा, श्री आरती, श्री कमलेश, श्री अम्बर, श्री राहुल, श्री उदय सिंह, श्री सोहन राठौड़, श्री हर्षद, श्री कीर्ति, और श्री सूरज ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज की।

Post Author: Vijendra Upadhyay