फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन 

फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल में 4 जुलाई 2025 को शपथ ग्रहण समारोह (Investiture Ceremony) का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता, उत्तरदायित्व और अनुशासन की भावना का विकास करना था।

इस अवसर को गरिमामयी बनाने हेतु मुख्य अतिथि अधिवक्ता बाहुल शास्त्री, उपप्राचार्य चक्रपाणि जोशी तथा विद्यालय समन्वयक द्वय – श्रीमती सोनाली खरे एवं श्रीमती आयुषी पॉल – विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। इसके पश्चात नव-निर्वाचित छात्र परिषद – हेड बॉय सूरज पटेल, हेड गर्ल संजना कौर, हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन (जूनियर एवं सीनियर) तथा अन्य प्रतिनिधियों ने अपने-अपने कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ ली। चारों हाउसेस के शिक्षक प्रतिनिधियों ने भी छात्रों के साथ पूर्ण निष्ठा से कर्तव्य निर्वहन का संकल्प लिया।
छात्र परिषद के सभी सदस्यों को उपप्राचार्य एवं मुख्य अतिथि द्वारा बैज पहनाकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि “पद केवल सम्मान नहीं, उत्तरदायित्व का प्रतीक है।” उन्होंने छात्रों को न केवल एक अच्छा नेता बल्कि एक कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनने का संदेश दिया। उन्होंने नेतृत्व में चरित्र, अनुशासन और संवेदनशीलता के समन्वय पर बल दिया।

कार्यक्रम का संचालन सुश्री कार्तिका देवी एवं श्रीमती खुशाली गुंजाल ने किया। समापन पर विद्यालय की समन्वयक श्रीमती आयुषी पॉल ने समारोह को सफल बनाने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Post Author: Vijendra Upadhyay