देवास। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री रामद्वारा मंदिर, गुरुद्वारा, बिलावली स्थित श्री राम मंदिर, रेवा बाग राम मंदिर सहित विभिन्न धर्मस्थलों पर सद्गुरु शीलनाथ मंडल द्वारा गुरुजनों का स्वागत-सम्मान कर उनका आशीर्वाद लिया गया। इस अवसर पर आध्यात्मिक वातावरण के बीच श्रद्धा और सम्मान की अभूतपूर्व झलक देखने को मिली। समारोह में देवास की लोकप्रिय विधायक गायत्री राजे पवार (राजमाता जी) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए गुरु परंपरा की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु जीवन का वह आलोक स्तंभ हैं, जो हमें सत्य और सद्मार्ग की ओर अग्रसर करते हैं। जीवन में एक गुरु होना आवश्यक है।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, मनीष सेन, भरत चौधरी, मंडल प्रभारी अजय पंडित, मंडल अध्यक्ष शुभम चौहान, मधु शर्मा, देवेंद्र नवगोत्री, सुरेश सिसोदिया, मंडल महामंत्री अजय पहाडिय़ा, कुलदीप जोशी, नवीन सोलंकी, हिमांशु राजोले, अजय गुर्जर, सोनू झाला, अखिलेश धुरिया सहित समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ससम्मान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना तथा समाज में गुरु-शिष्य परंपरा को जीवंत बनाए रखना था।