‘प्लास्टिक बनाम प्लैनेट’ जनजागरूकता रैली में हुई विशाल भागीदारी

‘प्लास्टिक बनाम प्लैनेट’ जनजागरूकता रैली में हुई विशाल भागीदारी

देवास सहोदय स्कूल्स कॉम्प्लेक्स द्वारा आयोजन

देवास। सहोदय स्कूल्स कॉम्प्लेक्स (DSSC) के बैनर तले ‘प्लास्टिक बनाम ग्रह’ विषय पर एक विशाल जनजागरूकता रैली का सफल आयोजन किया गया, जिसमें देवास के 13 सीबीएसई स्कूलों के 700 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह रैली सुबह 10:00 बजे सायाजी द्वार से शुरू होकर भोपाल चौराहा पर सम्पन्न हुई। इस रैली को डीएसपी श्री संजय शर्मा और नगर निगम के उप आयुक्त श्री ज़ाकिर जाफरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्य अतिथियों का स्वागत डॉ. आर. रथीश (प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर व प्राचार्य, सेन थॉम अकादमी) और श्रीमती रीता सिंह (DSSC की चेयरपर्सन व प्राचार्या, सेंट्रल इंडिया अकादमी) ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।

छात्रों ने हाथों में तख्तियाँ, पोस्टर और बैनर लेकर सड़कों पर मार्च किया जिन पर प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ प्रभावशाली नारे और संदेश लिखे थे। रैली मैं आकर्षण का केंद्र रहेसेंट्रल इंडिया अकादमी, सेन थॉम अकादमी और विद्या कुंज स्कूल के छात्रों द्वाराप्रस्तुत नुक्कड़ नाटक जो रैली के प्रारंभ और समापन स्थलों पर प्रस्तुत किए गए।

हरित पहल को प्रोत्साहित करते हुए नगर निगम ने छात्रों के माध्यम से आम जनता को पौधे वितरित किए। वहीं, सेन थॉम अकादमी के छात्रों ने हस्तनिर्मित कागज़ की थैलियाँ वितरित कीं, जिससे प्लास्टिक के विकल्प को बढ़ावा मिला।

सभा को संबोधित करते हुए डीएसपी श्री संजय शर्मा ने छात्रों की पर्यावरण के प्रति जागरूकता और प्रतिबद्धता की सराहना की। उप आयुक्त श्री ज़ाकिर जाफरी ने आश्वस्त किया कि नगर निगम इस प्रकार की छात्र-नेतृत्व वाली पर्यावरणीय पहलों का निरंतर सहयोग करता रहेगा।

यह रैली न केवल देवास के स्कूलों की सामूहिक भावना का प्रतीक बनी, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि युवा पीढ़ी ही एक टिकाऊ भविष्य की दिशा में बदलाव ला सकती है।

Post Author: Vijendra Upadhyay