बिलावली दर्शन करने आ रही महिला की बाइक से गिरने से मौत

बिलावली दर्शन करने आ रही महिला की बाइक से गिरने से मौत

परिवहन अधिकारी ने अपने वाहन से महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया

देवास। सोमवार की दोपहर में इंदौर से अपने बेटे के साथ देवास स्थित बिलावली महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने आ रही एक महिला की बाइक से गिरने पर दर्दनाक मौत हो गई। जिसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीता उर्फ रागिनी पति संजय जैन 58 वर्ष निवासी राधा नगर इंदौर अपने पुत्र पलकेश के साथ सोमवार को बाइक क्रमांक एमपी 09 क्यू डी 1924 पर सवार होकर देवास स्थित बिलावली में दर्शन करने के लिए निकली थी। अभी वे क्षिप्रा ही पहुंची थी कि उनका दुपट्टा बाइक के पहिये में आ गया, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे दोनों मां-बेटे गिर गए, जिसमें रागिनी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसी दौरान इंदौर से देवास की ओर आ रही जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने अपनी गाड़ी रोकी और गंभीर घायल महिला को अपने वाहन में बैठाकर सीधे जिला अस्पताल पहुंची, किंतु तब तक महिला ने दम तोड़ दिया था। बाद में जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला का पोस्टमार्टम किया और शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। गौरतलब है कि पिछले दिनों मप्र सरकार ने एलान किया था कि जो भी व्यक्ति दुर्घटना में घायल किसी भी व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में मदद करेगा, उसे 25 हजार का इनाम दिया जाएगा। आज इस दुर्घटना के दौरान आरअीओ निशा चौहान की संवेदनशीलता देखने को मिली कि न सिर्फ उन्होंने अपना वाहन रोका, बल्कि अपने चालक की मदद लेकर स्वयं ने घायल रागिनी को अपने वाहन में बैठाया और सीधे जिला अस्पताल ले गई। हालांकि दुर्भाग्य रहा कि रागिनी की जान नहीं बच पाई। अब सरकार की घोषणा के अनुसार इस मामले में आरटीओ को 25 हजार का इनाम मिल सकता है।

दुर्घटना के बाद बाइक चोरी

मृतक महिला के करीबी रिश्तेदार ललित ज्वेल ने बताया कि दुर्घटना के बाद पलकेश ने चॉबी लगी बाइक मौके पर ही खड़ी कर दी थी और अपनी घायल मां को लेकर आरटीओ के वाहन से देवास आ गया था। बाद में जब परिजन बाइक लेने मौके पर पहुंचे तो बाइक वहां से चोरी हो चुकी थी।

Post Author: Vijendra Upadhyay