जिला अभिभाषक संघ के नोटरी अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित
देवास। जिला अभिभाषक संघ देवास के नोटरी अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर जिला न्यायालय देवास में जिला अभिभाषक संघ के सभापक्ष में रविवार को बैठक आयोजित की गई। संघ अध्यक्ष अशोक वर्मा ने बताया कि, जिला अभिभाषक संघ के सभा कक्ष में सर्वप्रथम नोटरी अधिवक्ताओं की बैठक में पधारे वरिष्ठ नोटरी अधिवक्ता श्री सुरेंद्र कुमार पांडिया, ए आर शेख, राजेंद्र खनूजा वकार अहमद नकवी सुश्री साधना का संघ अध्यक्ष अशोक वर्मा ,उपाध्यक्ष पंकज पांडिया ,उपाध्यक्ष गीता शर्मा, सचिव अतुल कुमार पांडिया, कोषाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह तोमर एवं पुस्तकालय सचिव श्वेतांकराज शुक्ला ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया और नोटरी अधिवक्ता अनिल राजसिंह सिकरवार के साथ सभी अधिवक्ता ने संघ अध्यक्ष का भी पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। उसके पश्चात बैठक में संघ अध्यक्ष अशोक वर्मा द्वारा सभी नोटरी अधिवक्ताओं को नोटरी एक्ट एवं रूल्स दिए गए वअपने उद्बोधन में नोटरी एक्ट व रूल्स के संबंध में जानकारी दी। वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार पांडिया, ए आर शेख, शैलेंद्र पवार, राजेंद्र सिंह खनूजा ने नोटरी अधिवक्ता की समस्याओं को लेकर अपने उद्बोधन दिए बैठक में निर्णय पारित किया गया कि, बाहरी नोटरी अधिवक्ता या उसका कोई कर्मचारी शहर में नोटरी का कार्य नहीं करेगा, कोई भी नोटरी अधिवक्ता अपना रजिस्टर किसी अन्य को कार्य करने के लिए नहीं देगा, नोटरी अधिवक्ता अपनी गरिमा बनाए रखते हुए कलेक्ट्रेट के बाहर नहीं बैठेंगे, और सर्विस प्रोवाइडर नोटरी संबंधित कार्य का बोर्ड नहीं लगाएगा नोटरी अधिवक्ताओं की फीस बढ़ाने के लिए जिला अभिभाषक संघ देवास मध्य प्रदेश शासन को पत्र लिखने व निर्माणाधीन कलेक्टोरेट के सामने बैठे सर्विस प्रोवाइडर व अन्य लोग दलाली कर रहे हैं एवं भ्रम फैला रहे हैं, उनके खिलाफ भी कलेक्टर को पत्र लिखा जायेगा, ये भी निर्णय लिए गए। इस अवसर पर 98 वरिष्ठ एवं कनिष्ठ नोटरी अधिवक्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव अतुल कुमार पांडिया व आभार उपाध्यक्ष पंकज पांडिया ने माना।