पुलिस ने मोटरसाईकल चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मोटरसाईकल चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी से चोरी गई मोटरसाईकिल कीमती 65,000 रुपये की जप्त

देवास। जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा मिशन स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी पीपलरवां श्री सुबोध गौतम एवं चौकी चौबाराधीरा प्रभारी श्री राकेश चौहान के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई । विशेष टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये गये । मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त मोटरसाईकल के साथ एक व्यक्ति गोपेश्वर मंदिर के पास देवली रोड पर खडा हैं । सूचना पर तत्काल मूखबीर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे जहां उक्त आरोपी की घेराबंदी कर आरोपी प्रवीण उर्फ बंटी पिता जितेंद्र चौहान उम्र 28 साल निवासी नई आबादी चौबाराधीरा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा मोटरसाईकल चोरी करना स्वीकार किया गया । पूछताछ के दौरान थाना पीपलरवां के अप क्रमांक 161/2025 धारा 303(2) BNS दिनांक 12.05.2025 मे चोरी गयी मोटरसाईकिल को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी:- 01.प्रवीण उर्फ बंटी पिता जितेंद्र चौहान उम्र 28 साल निवासी नई आबादी चौबाराधीरा थाना पीपलरवां जिला देवास

जप्त मश्रुकाः- चोरी गई मोटरसाईकिल (पल्सर)क्रमांक MP41ZF6524 कीमती 65,000 रुपये की जप्त ।

सराहनीय कार्य:- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी पीपलरवां श्री सुबोध गौतम, उनि राकेश चौहान,प्रआर महेन्द्र राव,आर विशाल हाड़ा,बलराम,सैनिक हंसराज,करणसिंह,राजेन्द्र एवं सायबर सेल से प्रआर सचिन,शिवप्रताप की सराहनीय भूमिका रही ।

Post Author: Vijendra Upadhyay