अमलतास यूनिवर्सिटी में छात्रों ने सीखी साइबर सुरक्षा की बारीकियाँ 

  

अमलतास यूनिवर्सिटी में छात्रों ने सीखी साइबर सुरक्षा की बारीकियाँ

देवास। अमलतास यूनिवर्सिटी, देवास (म.प्र.) में “साइबर सुरक्षा एवं युवा जागरूकता” पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें डिजिटल युग में सुरक्षित रहने के महत्वपूर्ण उपायों पर प्रकाश डाला गया। यह कार्यशाला देश के प्रख्यात आईपीएस अधिकारी डॉ. वरुण कपूर, स्पेशल डायरेक्टर, RAPTC इंदौर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।
डॉ. कपूर द्वारा दिया गया व्याख्यान अत्यंत रोचक, विचारोत्तेजक और ज्ञानवर्धक रहा। उन्होंने छात्रों को साइबर क्राइम की बदलती प्रकृति, सोशल मीडिया सुरक्षा, डेटा प्रोटेक्शन और डिजिटल दुनिया में सतर्कता जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल खतरों के प्रति जागरूक करना और उन्हें साइबर सुरक्षित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना था। शिक्षकों, छात्रों और संकाय सदस्यों ने इस सत्र से महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं, जो उनके व्यक्तिगत और शैक्षणिक जीवन में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगी।
इस कार्यशाला में अमलतास विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर डॉ.सलिल भार्गव, वोईस चांसलर डॉ. शरद चन्द्र वानखेड़े , डीन डॉ.ए.के. पीठवा , रजिस्टार श्री संजय रामबोले , अस्पताल निदेशक डॉ.प्रशांत ,पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद , एडिश्नल एसपी श्री जयवीर सिंह भदौरिया एवं सभी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं छात्र उपस्थित थे |
अमलतास विश्वविद्यालय के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया जी द्वारा बताया गया की अमलतास यूनिवर्सिटी परिवार डॉ. वरुण कपूर के प्रति उनके प्रेरक वक्तव्य और समाजहित में किए जा रहे सतत प्रयासों के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता है।

Post Author: Vijendra Upadhyay