पीएम आवास योजना में मकान आवंटन टला

पीएम आवास योजना में मकान आवंटन टला

लोगों ने निगम कार्यालय पहुंचकर चक्काजाम किया

देवास। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 60 से अधिक रिक्त मकानों का शुक्रवार को लॉटरी से आवंटन होना था। मेंढकी और बालगढ़ मल्टियों के लिए करीब 1600 आवेदक पहुंचे थे, लेकिन ऐन वक्त पर नगर निगम प्रशासन ने लॉटरी प्रक्रिया टाल दी। इससे नाराज सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस पार्षदों ने रहवासियों के साथ निगम कार्यालय तक रैली निकाली और वहां चक्काजाम किया। मल्हार स्मृति मंदिर में सुबह से बड़ी संख्या में आवेदक जमा हुए थे। पार्षदों का आरोप है कि चौथी बार लॉटरी प्रक्रिया टाली गई और लोगों को इसकी सूचना तक नहीं दी गई। इससे लोग 3 घंटे तक परेशान होते रहे। निगम की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई थी। भाजपा पार्षद अजय तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों को घर देने का प्रयास कर रही है, लेकिन निगम प्रशासन गंभीर नहीं है। हजारों लोग यहां जमा हुए और उन्हें बिना सूचना के लौटा दिया गया। कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि राहुल पवार ने आरोप लगाया कि निगम भ्रष्टाचार में लिप्त है। बार-बार प्रक्रिया रद्द कर लोगों को परेशान किया जा रहा है। नगर निगम की कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती ने कहा कि शासकीय कारणों से लॉटरी प्रक्रिया निरस्त करनी पड़ी। आवंटन फिर से किया जाएगा, इसकी सूचना दी जाएगी। जनता को घबराने की जरूरत नहीं है, सभी को योजना का लाभ मिलेगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay