विश्व निःसंतानता दिवस पर अमलतास हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

विश्व निःसंतानता दिवस पर अमलतास हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

देवास – अमलतास आईवीएफ सेंटर, जो निःसंतान दंपतियों के लिए आशा की किरण एवं निसंतान दम्पतियों के वरदान साबित हो रहे अमलतास आईवीऍफ़ केंद्र में शुक्रवार को निसंताता दिवस पर निशुल्क निसंतान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बांझपन से जूझ रहे दंपतियों को अनुभवी आईवीएफ विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा। साथ ही इस शिविर में कई महत्वपूर्ण जांचें जैसे खून पेशाब की जाँच, यूरिन आरएम, थायराइड, सोनोग्राफी, HbAc, शुगर की जाँच आदि पूरी तरह निःशुल्क की जाएंगी। अमलतास आईवी ऍफ़ सेंटर जहाँ अत्याधुनिक तकनीक और मॉडर्न लैब सुविधाएं उच्च सफलता दर के साथ सुरक्षित और विश्वसनीय उपचार ,अनुभवी विशेषज्ञों और प्रशिक्षित स्टाफ की टीम ,किफायती और पारदर्शी उपचार योजनाएं के साथ निरतंर सफल एवं संतुष्ट इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है | अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया जी द्वारा बताया गया कि इस पहल का उद्देश्य सिर्फ इलाज करना नहीं, बल्कि लोगों की जिंदगी में खुशियां लाना है। इस विशेष शिविर के माध्यम से हम हर दंपति को उम्मीद और विश्वास देना चाहते हैं। निःसंतानता एक चुनौती है, लेकिन सही जानकारी, समय पर जांच और आधुनिक तकनीक से इसका समाधान संभव है।

Post Author: Vijendra Upadhyay