फर्जी फेसबुक आईडी से अभद्र पोस्ट करने वाला गिरफ्तार, कोर्ट में बवाल
भाजपा की गुटबाजी आई सामने
देवास। ‘दर्पण देवास’ नाम की फर्जी फेसबुक आईडी से आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार हर्ष वर्मा की कोर्ट पेशी के दौरान बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। मौजूद भीड़ ने आरोपी से झूमाझटकी करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने किसी तरह घेरा बनाकर बचाया। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम से एक और बड़ी बात सामने आई, आरोपी का जुड़ाव भाजपा समर्थित सांसद गुट से रहा है, और इसी वजह से यह मामला अब सीधे भाजपा की आंतरिक गुटबाजी की ओर इशारा कर रहा है।
महापौर गीता अग्रवाल सहित भाजपा के ही दूसरे खेमे के नेताओं ने इस फर्जी आईडी से की जा रही लगातार अभद्र और आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ शिकायत की थी। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के नेताओं को इस अकाउंट से निशाना बनाया जा रहा था, लेकिन शिकायतें करने वालों में भाजपा नेता ही अग्रणी थे। खास बात यह है कि गिरफ्तारी के बाद नगर निगम सभापति रवि जैन और अन्य भाजपा नेताओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस को धन्यवाद दिया। यह बात स्थानीय राजनीति में चर्चा का विषय बन गई कि जब आरोपी खुद भाजपा के एक प्रभावशाली गुट से जुड़ा है, तो उसकी गिरफ्तारी पर दूसरे गुट के नेताओं का संतोष जताना क्या संकेत देता है?
हर्ष वर्मा, जो कि चामुंडा नगर का रहने वाला है, ‘दर्पण देवास’ नाम से फर्जी फेसबुक आईडी चला रहा था। इस अकाउंट से महिलाओं के बारे में अशोभनीय टिप्पणियों के साथ ही राजनीतिक नेताओं के खिलाफ अपमानजनक बातें पोस्ट की जा रही थीं। शहर का माहौल खराब करने के आरोप में महापौर और कई जनप्रतिनिधियों ने कोतवाली थाने में सबूतों सहित शिकायत दी थी। कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने भी कलेक्टर ऋतुराज सिंह को जनसुनवाई में इस मुद्दे को उठाया था।
इस मामले में भाजपा की आंतरिक खींचतान अब सतह पर दिखने लगी है। एक ओर जहां पार्टी का एक गुट पुलिस कार्रवाई में सक्रियता दिखा रहा है, वहीं दूसरी ओर आरोपी का संबंध भाजपा सांसद खेमे से होने की चर्चा पूरे शहर में तेज है। कोर्ट में पेशी के दौरान भीड़ की मारपीट की कोशिश ने माहौल को और गर्म कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और यह भी संभावना जताई जा रही है कि इस फर्जी आईडी से जुड़े और लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
देवास की राजनीति में यह घटना सिर्फ साइबर अपराध का मामला नहीं रही, बल्कि यह सत्ता पक्ष की अंदरूनी राजनीति और उसकी सार्वजनिक परतों को उजागर करने वाला घटनाक्रम बन चुका है। इसके अलावा और भी कई आईडी हैं, जो देवास का माहौल बिगाड़ रही हैं। प्रशासन को उन सभी की जांच करना चाहिए।
मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी के पिता नहीं है उनके रिश्तेदार प्रवीण वर्मा थाने पर आए थे सभापति को किसी ने सूचना दी थी, नियमानुसार आरोपी की गिरफ्तारी के बाद परिजनों को सूचना दी जाती है, इसलिए परिजनों को बुलाया था। आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां भीड़ में कुछ लोगों ने नाराज होकर आरोपी हर्ष वर्मा पर झूमाझटकी कर उसकी पिटाई करने का प्रयास किया था।
आरोपी को भेजा जेल
आरोपी हर्ष वर्मा को कोतवाली पुलिस ने सीजीएम कोर्ट ने पेश किया जहां न्यायाधीश ने आरोपी को पुलिस ने जेल भेजने के आदेश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि आरोपी पक्ष की और से अगले दिनों में जमानत के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।
मेरा देवास नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर की जा रही गलत पोस्टिंग, शिकायत
जिले के एक जागरूक युवक ने मेरा देवास नाम से इंस्टाग्राम पर एक सोशल मीडिया समूह बनाकर शहर की सकारात्मक खबरें और सामाजिक गतिविधियों को प्रचारित-प्रसारित करने का कार्य आज से ढाई वर्ष पूर्व शुरू किया था। लेकिन अब उसी नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही हैं, जिससे असली संचालक की छवि धूमिल हो रही है। इस संबंध में बिंजाना निवासी शुभम कुमावत ने देवास सायबर सेल में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि इंस्टाग्राम पर मेरा देवास नाम से उनकी एक आधिकारिक आईडी संचालित होती है, लेकिन अब उसी नाम व लोगो (प्रोफाइल) का दुरुपयोग करते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बना ली है। फर्जी आईडी से की जा रही पोस्टों से भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है और आमजन को भी गुमराह किया जा रहा है। शुभम ने पुलिस अधीक्षक महोदय से मांग की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच कर दोषी व्यक्ति पर उचित एवं सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की साइबर धोखाधड़ी को रोका जा सके। सायबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही संबंधित आईडी की तकनीकी जांच कर कार्रवाई किए जाने की संभावना जताई है।