नकबजनी के आरोपी को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऑपरेशन ‘त्रिनेत्रम’ से मिली सफलता
देवास। थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने ऑपरेशन ‘त्रिनेत्रम’ के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए एक मकान में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से करीब 30,000 रुपये मूल्य का चोरी गया सामान भी बरामद किया गया है।
प्रकरण की शुरुआत 31 जुलाई 2025 को हुई, जब एक फरियादी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका मकान सनसिटी पार्ट-02 एमआर मेन रोड देवास पर स्थित है, जो अक्सर बंद रहता है और कुछ दिन में एक बार जाकर देखा जाता है। 24 जुलाई की शाम जब फरियादी परिवार सहित वहां पहुंचा, तो मकान के मुख्य द्वार के साथ-साथ छत और बाथरूम के गेट टूटे हुए थे। घर की पूरी लाइट फिटिंग और अंडरग्राउंड वायरिंग उखड़ी हुई थी। वायर, नल, शावर, टंकी के ढक्कन और जालियां आदि चोरी हो चुकी थीं और घर में व्यापक तोड़फोड़ की गई थी।
इस आधार पर थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 689/2025 धारा 305(ए), 331(3) भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित गिरफ्तारी के आदेश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीरसिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। ऑपरेशन ‘त्रिनेत्रम’ के तहत क्षेत्र में लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इसके आधार पर और मुखबिर की सूचना पर आरोपी नितेश पिता मोहनलाल मालवीय (उम्र 30 वर्ष), निवासी बावड़िया, जिला देवास को 31 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से चोरी गया करीब 30,000 रुपये मूल्य का मशरूका भी बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
नितेश पिता मोहनलाल मालवीय, उम्र 30 वर्ष, निवासी बावड़िया, जिला देवास
टीम की सराहनीय भूमिका:
इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के साथ प्रधान आरक्षक राजेश गरवाल, मोहन वासुनिया, आरक्षक अजय जाट और अर्पित जायसवाल की अहम भूमिका रही।
पुलिस द्वारा आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड प्राप्त की गई है।