आइएस जाजू के आगमन पर अभिनंदन किया
देवास। तापड़िया परिवार डोकाकुई के भानेज, प्रमुख सचिव सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नई दिल्ली संजय जाजू आइएएस के अपने नाना मामा के घर डोकाकुई आगमन पर माहेश्वरी समाज व अन्य समाजजनो व नगर वासियों ने स्वागत अभिनंदन किया । इस अवसर पर देवास जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष कैलाश डागा, पूर्व जिला अध्यक्ष मुरलीधर मानधन्या, जिला महामंत्री प्रकाश मंत्री, कोषाध्यक्ष दिनेश एम भूतड़ा, प्रदेश सभा सदस्य दिनेश बी भूतड़ा, उपाध्यक्ष दामोदर हुरकट, अमित मालू , देवास माहेश्वरी समाज के समाजसेवी प्रकाश भूतड़ा ने श्री जाजू का शाल श्रीफल व पुष्पहार से स्वागत व सम्मान किया । इस अवसर श्री जाजू की माताजी श्रीमती विमला माहेश्वरी जी का भी सम्मान किया गया । कार्यक्रम में तापड़िया परिवार के सदस्यो गोविंद जी, जगदीश जी, पुरुषोत्तम जी, राजेन्द्र जी, विजय जी, विनोद तापड़िया व संजय तापड़िया ने सभी आमंत्रित बन्धुओं का अभिनंदन किया । संचालन जिला सभा के मार्गदर्शक मुरलीधर मानधन्या ने किया।


