मूंदड़ा की जन्म जयंती मनाई

मूंदड़ा की जन्म जयंती मनाई

देवास। आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देवास जिला के वरिष्ठ एवं हम सब के मार्गदर्शक परम आदरणीय स्वर्गीय नारायणदास जी मूंदड़ा की जन्म जयंती के पावन अवसर पर स्व. मूंदड़ा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम  नारायण दास मूंदड़ा चौराहा एमआर08 मुखर्जी नगर देवास  प्रमुख मार्ग पर रखा गया है* । इस कार्यक्रम में नारायण दास मूंदड़ा परिवार से गोपाल जी मूंदड़ा समीर मूंदड़ा कार्तिक मूंदड़ा,, एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार से श्री अजय गुप्ता जी श्री कैलाश  चंद्रावत  जी  अनिल सिंह जी , एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर से राजेश यादव, अजब सिंह ठाकुर, कुणाल जोशी, लोकेश जोशी, सुदेश सांगते, मनोज श्रीवास अल्केश दवन्दे सुरेंद्र चतुर्वेदी जितेंद्र वर्मा,चंद्र सिंह जसोना संजय सिंह ठाकुर, मनोहर वर्मा राम सिंह दायमा, आदि कार्यकर्ता एवं समाज सेवी एवं नगरीकरण उपस्थित थे l

Post Author: Vijendra Upadhyay