मूर्ति खंडित कर धार्मिक भावनाएँ आहत करने वाला मात्र 6 घंटे में गिरफ्तार
• “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत जनसहयोग से लगे कैमरो की मदद से हुआ खुलासा
• इंद्रानगर बीराखेड़ी स्थित तेजाजी मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति को खण्डित किया था,01 आरोपी गिरफ्तार
देवास। शुक्रवार को थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास पर सूचना प्राप्त हुई कि इंद्रानगर बीराखेड़ी में तेजाजी मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति को किसी अज्ञात बदमाश ने खण्डित कर धार्मिक भावना को आहत् किया है । सूचना पर थाना औद्योगिक क्षेत्र पर अपराध क्रमांक 729/2025 धारा 299 बी.एन.एस. 2023 का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा अज्ञात आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व मे विशेष टीम गठित की गई । गठित टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । टीम द्वारा “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत घटनास्थल के आसपास लगे 25 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरों की जाँच की गई। फुटेज से एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हुई जिसे कम्युनिटी पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पहचान कर मुखबीर सूचना के आधार पर संदिग्ध कान्हा को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की गई । आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया एवं आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार आरपी का नामः- 01.कान्हा पिता बाबूलाल मालवीय उम्र 19 साल निवासी इन्द्रानगर बीराखेड़ी देवास
सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया,उनि एस.एस.मीणा,उनि नरेन्द्र अमकरे,सउनि सुनिल इक्का,प्रआर सुरेश धाकड़,घनश्याम बामनिया,आर अजय जाट,लक्ष्मीकांत की सराहनीय भूमिका रही ।