नारी शक्ति सिर्फ घर नहीं, बल्कि देश चलाने के लिए भी : जैन
लघु उद्योग भारती की महिला इकाई द्वारा आयोजित स्वयंसिद्धा मेले का हुआ समापन
देवास । लघु उद्योग भारती की महिला इकाई द्वारा आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय स्वयंसिद्धा दीपावली मेले का कल देर रात समापन हुआ । समापन अवसर पर मा. विभाग संघसंचालक अजय गुप्ता, पर्यावरण प्रांत प्रमुख कैलाश चंद्रावत, डॉक्टर डीके राठौर, डॉक्टर त्रशिता राजानी विशेष रूप से उपस्थित थे। समापन अवसर पर बंपर ड्रा द्वारा तीन भाग्यशाली विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं 300 लोगों को निश्चित उपहार दिए गए।
लघु उद्योग भारती की महिला इकाई द्वारा दो दिवसीय “स्वयंसिद्धा दीपावली” मेले के द्वितीय दिवस देवास महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, सभापति रवि जैन एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस दौरान सभापति जैन ने कहा कि यह प्रदर्शनी इस बात का प्रमाण है कि यदि महिलाओं को मौका मिले तो वे क्या नहीं कर सकतीं। नारी शक्ति सिर्फ घर चलाने के लिए नहीं, बल्कि देश चलाने के लिए भी है। इस बात का जीता जागता उदाहरण इस प्रदर्शनी में देखने को मिल रहा है। विशेष बात यह है कि लघु उद्योग भारती की महिला इकाई ने उन महिलाओं को प्रोत्साहित किया है जो स्वयं उत्पाद बनाती हैं। इससे वह उत्पाद किफायती कीमत में मिलता है। श्री जैन ने सभी महिलाओं को प्रोत्साहित किया। इसी के साथ महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने भी महिलाओं को प्रदर्शनी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाओं ने जो यह मेला लगाया है, यह एक अनुकरणीय पहल है। लघु उद्योग भारती को नगर निगम की ओर से जो भी आवश्यकता होगी, भविष्य में उन्हें पूरा करने के लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे। मेले की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो दिनों में करीब 30 लाख के करीब उत्पाद विक्रय हुआ है। सभी प्रतिभागियों का बहुत ही उत्साहवर्धक फीडबैक आया और एक दिन बढ़ाने का निवेदन भी आया। दो यंग एंटरप्रेन्योर बहनो हृदया बर्डे, प्रथा सिंह का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मोनिका शर्मा ने किया। आभार महिला इकाई सचिव किन्शू गुप्ता ने माना।
इस दौरान लघु उद्योग भारती के विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समीर मूंदड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश मुकाती, प्रान्त सहसचिव प्रतीक गुप्ता, सामान्य इकाई अध्यक्ष सुभाष शिंदे, सचिव विजेंद्र उपाध्याय, संजय कसेरा, संकेत राय, महिला इकाई से अध्यक्ष रचना तालाटी, मेला संयोजक राधिका मूंदड़ा, सारिका मुकाती, सारिका राय, प्रीति सिंघी आदि सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी महिला इकाई मीडिया प्रभारी रुचिका उपाध्याय ने दी।