हिन्दू सम्मेलनों में होंगे समरस्ता के दर्शन
9 मंडल हिन्दू सम्मेलन में 80 से अधिक गांवों के हजारों लोग एकत्रित होंगे
देवास। रविवार को देवास जिले में बड़े स्तर पर हिंदू सम्मेलनों का आयोजन हो रहा है। देवास नगर की 17 बस्तियों के अलावा करनावद, भोरासा एवं पीपलरावा नगर की दो-दो बस्तियों में हिन्दू सम्मेलन होंगे। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के 9 मंडलों के हिन्दू सम्मेलन आयोजित होंगे जिनमें 80 से अधिक गांवों के लोग सहभागी होंगे।
हाटपिपल्या खण्ड के करनावद नगर के साथ खजुरिया बिना, देवगढ़ एवं लिम्बोदा मंडलों के हिन्दू सम्मेलन आयोजित होंगे। टोंकखुर्द खण्ड के भौरांस नगर, देवली एवं चिड़ावद मंडलों में हिन्दू सम्मेलन होंगे। चिड़ावद मंडल का हिन्दू सम्मेलन टोंक कला में होंगा। पिपलरवा खण्ड के पिपलरवा नगर के साथ इकलेरा एवं चौबारा धीरा मंडल में हिन्दू सम्मेलन आयोजित होंगे। देवास ग्रामीण खण्ड के दत्तोतर एवं बैरागढ़ मंडल हिन्दू सम्मेलन आयोजित होंगे।
हिन्दू सम्मेलनों की तैयारी हेतु गांव-गांव, मोहल्ले-मोहल्ले में अक्षत कलश वितरण, भूमि पूजन, भगवा ध्वज स्थापना, भगवा यात्राएं, प्रभात फेरियां आदि आयोजन किये जा रहे है। हिन्दू सम्मलेनों को लेकर, मोहल्लों एवं गांवों उत्साह का वातावरण बना हुआ है।
इन सम्मेलनों में भारत माता पूजन एवं आरती, गो पूजन, शास्त्र पूजन, कलश यात्रा, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, भजन जैसे धार्मिक कार्यक्रमों के साथ गणेश-सरस्वती वंदना पर नृत्य एवं पंचपरिवर्तन पर नाटिका जैसे संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर सभी स्थानों पर सहभोज भी आयोजित किये जा रहे है। स्थानीय स्तर पर प्रमुख संत, मातृशशक्तियां, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी वक्ता के रूप में भाग लेंगे।
आगामी दिनों में देवास जिले के अन्य मंडलों एवं बस्तियों के हिन्दू सम्मेलन आयोजित होंगे।


