हिन्दू समाज की एकजुटता ही विश्व कल्याण का मार्ग है

हिन्दू समाज की एकजुटता ही विश्व कल्याण का मार्ग है

9 मंडलों के 80 गांवों के लोग सम्मिलित हुए

देवास की 17 बस्तियों एवं करनावद, भौंरासा एवं पीपलरावां में हुआ विराट हिन्दू सम्मेलन, दिखा समरस रूप

देवास मध्य प्रदेश। सनातन संस्कृति के संरक्षण तथा राष्ट्र सुरक्षा में समाज की भूमिका को मजबूत करने के उद्देश्य से रविवार को 9 मंडलों एवं देवास नगर की 17 बस्तियों के साथ करनावद, भौंरासा एवं पीपलरावां नगर में भी विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिनमें एक लाख से अधिक लोग सम्मिलित हुए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के शताब्दी वर्ष के अवसर पर यह आयोजन किए जा रहे हैं।

ग्रामीण अंचलों के 9 मंडलों में 80 गांवों के लोग सहभागी बने। देवास नगर में इटावा, विजयनगर, मुखर्जीनगर, रामनगर, मोती बंगला, नई आबादी, कैलादेवी, सनसिटी, नागदा, जवाहर नगर, कालानी बाग, बजरंगपुरा, तुलजा भवानी, राजाभाऊ महाकाल, राधागंज, आदर्श नगर एवं भोसले कॉलोनी बस्तियों में हिन्दू सम्मेलन आयोजित हुए।

इन सम्मेलनों में भारत माता पूजन एवं आरती, गो पूजन, शस्त्र पूजन, कलश यात्रा, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, भजन जैसे धार्मिक कार्यक्रमों के साथ गणेश सरस्वती वंदना पर नृत्य एवं पंच परिवर्तन पर नाटिका जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर सभी स्थानों पर समरसता सहभोज का भी आयोजन किया गया। स्थानीय स्तर पर प्रमुख संत, मातृ शक्तियां, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

वक्ताओं ने हिन्दू समाज को अपनी सनातन परंपराओं, मूल्यों एवं संगठन शक्ति के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। सामाजिक एकता को मजबूत करने एवं राष्ट्रहित में सामूहिक योगदान पर बल देना सभी का कर्तव्य है। वक्ताओं ने पंच परिवर्तन से समाज परिवर्तन के महत्व को बताया। संतों ने कहा कि हिन्दू समाज की एकजुटता ही विश्व कल्याण का मार्ग है। आगामी दिनों में देवास नगर की शेष 15 बस्तियों में भी हिन्दू सम्मेलन आयोजित होंगे।

पीपलरावां के हिन्दू सम्मेलन में 2 बेटियों का भी विवाह हुआ

पीपलरावां नगर के हिन्दू सम्मेलन में समरसता का विशेष रूप देखने को मिला। यहां आयोजन समिति द्वारा हिन्दू सम्मेलन के दौरान गरीब परिवारों की दो बेटियों का निशुल्क विवाह भी करवाया गया। इस अवसर पर हिन्दू सम्मेलन में सहभागी हजारों लोगों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay