देवास पुलिस को मिली एक और सफलता
मोहन वर्मा 9827503366
देवास . विगत 08 फरवरी की रात राजानल तालाब स्थित नगर निगम के वाटर फ़िल्टर प्लांट पर हुई डकैती के 04 आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम खटाम्बा के एक पेट्रोल पंप के पास से तब धर दबोचा जब वे अगली वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. कार्यवाही के दौरान विभिन्न संगीन अपराधों में लिप्त रहे 6 में से 2 आरोपी भाग जाने में सफल हो गये जबकि अन्य 4 को हथियारों के साथ गिरफदार कर लिया गया .
थाना कोतवाली ने आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार ने बताया कि विगत रात्रि को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भोपाल रोड पर खटाम्बा स्थित सुखमणी पेट्रोल पंप के पास कुछ अपराधी पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे है. थाना बैंक नोट प्रेस और क्राईम ब्रांच की अलग अलग टीम द्वारा बीएनपी थाना प्रभारी उमरावसिंह के नेतृत्व में जब खटाम्बा स्थित सुखमणी पेट्रोल पंप पर पहुंची तो वहाँ 6 बदमाशों को बातचीत करते हुए पाया, घेराबंदी के बाद पकडे गये 4 बदमाशों के पास से एक अवैध बोर कट्टा,जिंदा कारतूस,चाकू और लोहे की टामी जप्त की, कार्यवाही के दौरान 02 बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गये.
पकड़े गये आरोपियों ने कबूला कि विगत 08 फरवरी को राजानल तालाब पर स्थित वाटर फ़िल्टर पर भी उन्होंने ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था और वहाँ के तीन कर्मचारियों के हाथ पैर बांधकर दी पी की क्वाईल, फ्रिज,मोटरसायकिल दो मोबाईल, गैस टंकी,बर्तन और 5200 रूपये नगद लूट लिए थे.आरोपियों से एक आईशर वाहन भी जप्त किया गया है जो लूट का माल ले जाने में उपयोग में ली गई थी.
पकड़े गये अपराधी राधे उर्फ़ राधेश्याम उम्र 30 वर्ष निवासी कोकलीखेडा महिदपुर,
दारा सिंह सोलंकी उम्र 21 वर्ष ग्राम भूखी थाना कायथा,जगदीश वर्मा उम्र 55 वर्ष निवासी सुखलिया इन्दौर, तथा दिलीप मराठा उम्र 35 वर्ष निवासी पटेल कालोनी बावडिया देवास पर औधौगिक क्षेत्र थाना देवास सहित अनेक थानों में अनेक प्रकरण दर्ज है . पकड़े गये आरोपियों द्वारा बताये अन्य 2 साथियों के नाम दिलीप बलाई निवासी जुनापानी खेडा थाना तराना तथा मुकेश उर्फ़ अम्बानी, परमार निवासी क्नासिया नका मक्सी पर भी अनेक आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है .
पुलिस की इस सफलता में सीसपी टी एस बघेल, बीएनपी थाना प्रभारी उमराव सिंह,ऊनि आर सी कल्थिया,आर के शर्मा,अनिल चक्रे,राजेश नायला,परसराम,शिव कुमार,कल्याण सिंह,मुकेश सोलंकी,वीरेंदर शर्मा, भगवती प्रसाद, भूपेंद्र,राजेश, धर्मेन्द्र,तथा क्राईम ब्रांच के दिनेश राठौर,मानसिंह झाला,मनोज पटेल,जावेद खान,देवेन्द्र सिंह,,जितेन्द्र गोस्वामी,धर्मराज सिंह,यशवंत,शिव प्रताप सिंह सेंगर, की सराहनीय भूमिका रही जिसके लिए टीम के सभी सदस्यों को पुलिस अधीक्षक अंशुमन सिंह तथा नगर निगम महापौर सुभाष शर्मा द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है.