हज उमराह अमन और प्रेम पैगाम है मक्का के लिये हाजियों का जत्था हुआ रवाना

देवास। इंदिरा नगर बीएनपी रोड रियाजुलजन्ना टूर्स के नेतृत्व में हज्जे बेतुल्ला (उमराह)पर जाने वाले हज यात्रियों को भावपूर्ण वातावरण में विदाई दी गई। इस अवसर पर आदर, सम्मान, प्रेम, आशीर्वाद, विदाई के गम और आंसू के बीच उत्साह, उल्लास और खुशी का प्रकट होना उपस्थितजनों को एक सूत्र में बांध गया। जब सबसे कम उम्र का 6 वर्ष का महानुर कुरेशी एवं सबसे ज्यादा उम्र के मुबारिक पटेल 87 वर्ष सपत्निक शहनाज बी, सलीम खान, हाजरा बी, खेराज बी, सबीना कुरेशी, अफसाना बी, खतीजा खान, अफसर, लियाकत भाई, आदिल भाई, इसाक रोशन मास्टर मक्सी आदि सहित 32 जियारीन मक्का उमराह के लिये रवाना हुए। साथ ही टूर के संचालक खलीलुल्लाह के नेतृत्व में बस द्वारा बाम्बे के लिये रवाना किया गया। अकरम शेख तृप्ती ने बताया कि जत्था ए अल्लाह में हाजिर हूं, ऐ अल्लाह मैं अकेला इबादतगाह है तेरा कोई साक्षी नहीं है, सारी तारीफ तेरे लिये और संप्रभुत्ता में तेरा कोई शरीक नहीं आदि नारे लगाते हुए रवाना हुए। अतिथियों का स्वागत पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सलीम मामू कांगे्रस के वरिष्ठ नेता ने शाल श्रीफल से किया। अध्यक्षता पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर ने की। इस अवसर पर दीपेश कानूनगो, बच्चू भाई, मुन्ना भाई, कल्लू भाई, हाजी फकरू ठेकेदार, हाजी इकबाल भाई, हाजी मेहबूब भाई, शाकिर भाई आदि उपस्थित थे। श्री ठाकुर ने हाजियों से देश के लिये अमन चैन एवं भाईचारे से रहने की दुआ करने की गुजारिश की । संचालन डॉ. जिशान शेख ने किया तथा आभार जेद शेख ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply