मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर सुभाष शर्मा की अध्यक्षता मे संम्पन्न हुई

देवास/ नगर पालिक निगम देवास की मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर सुभाष शर्मा की अध्यक्षता मे संम्पन्न हुई बैेठक मे वित्तिय वर्ष 2018-19 के राजस्व आय रू. 94 करोड 18 लाख 26 हजार पेंतीस एवं राजस्व व्यय 1 अरब 1 करोड 82 लाख 62 हजार 2 सौ तिरयालीस के बजट को अनुषंसित कर परिषद की बैठक मे पारीत होने हेतु प्रस्तुत किया जावेगा। बजट मे रू. 4 लाख 10 हजार नो सौ बावन की बचत होकर इसमे पूंजीगत प्रप्तीयॉ 3 अरब 84 करोड 65 लाख 55 हजार 2 सौ 28, पूंजीगत व्यय 3 अरब 76 करोड 95 लाख 8 हजार 68 है।
बजट मे राजस्व आय रू. 94 करोड 18 लाख 26 हजार पेंतीस, रखी गई है, जो संपत्तिकर, जलकर, सामेकित कर, कालोनी विकास उपकर, षिक्षा उपकर, निगम संपत्तियो से किराया ओर शुल्क एवं उपभोक्ता प्रभार आदि से प्राप्त आय,।इसी प्रकार बजट मे निगम के प्रषासनिक व्यय हेतु 7 करोड 19 लाख 55 हजार 8 सौ का प्रावधान किया गया है। बजट मे परिचाालन एंव अनुरक्षण 44 करोड 59 लाख 59 हजार 6 सौ 10, पूंजीगत व्यय 3 अरब 76 करोड 95 लाख 8 हजार 68 का प्रापधान किया गया है। बजट मे अचल संपत्तियां मे निगम हित मे क्षिप्रा आवर्धन योजना अन्र्तगत (युआईडी एसएसएमटी योजानान्र्तगत) किसानो को भूमि मुआवजा 1 करोड 30 लाख का प्रावधान किया गया है। भवन, भवन अग्निषमन केन्द्र, पार्को का निर्माण, चौराहो एवं तिराहो को विकसीत करना तथा अन्य संरचनाओ के लिये रू. 39 करोड 58 लाख 27 हजार, घर-घर शौचालय निर्माण मे 1 करोड 14 लाख 68 हजार 5 सौ 75, नगर निगम के व्यवसायिक परिसर निर्माण के लिये 5 करोड, सामुदायिक एवं सहव्यवसायिक भवन, विक्रम सभा भवन, मोती बंगला, पालनगर, जवाहर नगर एवं उज्जैन रोड निर्माण कार्यो के लिये 3 करोड, ठोस अपषिष्ठ प्रबंधन के लिये कलस्टर योजना के लिये 8 करोड राषि, युआईडी एसएसएमटी योजनान्र्तगत शहर मे सीवरेज प्रोजेक्ट के लिये 1 अरब 9 करोड 38 लाख 16 हजार 80 का प्रावधान बजट मे रखा गया है। अन्य पूंजीगत निर्माण कार्यो के लिये निकाय को सांसद निधी, विधायक निधी एवं जनभागीदारी से राषि 3 करोड 25 लाख से होने वाले व्यय का प्रावधान उपरोक्त मे सम्मिलित है।
सार्वजनिक प्रकाष हेतु 3 करोड 96 लाख 50 हजार का प्रावधान किया गया है। नवीन वाहनो हेतु 2 करोड 82 लाख, स्वच्छ भारत मिषन अन्र्तगत डम्पर, प्लेसर, फॉगिग मषीन, आदि क्रय हेतु 75 लाख का प्रावधान किया गया है। राष्ट्रीय शहरी आजीविका, म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल, शहरी विकास अभिकरण, दीनदयाल अन्त्योदय योजना एवं विधायक निधी व सांसद स्वेच्छानुदान मे 5 करोड 81 लाख का प्रावधान किया गया है।
राजीव आवास योजनान्र्तगत 34 करोड 40 लाख 60 हजार 7 सौ 71, आयएचएसडीपी योजनान्र्तगत 2 करोड 90 लाख 37 हजार 2 सौ 12, म.प्र. शासन की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्र्तगत विवाह हेतु 3 लाख, प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्र्तगत हितग्राहीयो को योजनान्र्तगत आवास निर्माण कार्य के लिये शहर मे गरीब बस्तियो मे भवन निर्माण हेतु 56 करोड 35 लाख 50 हजार, पार्षदो द्वारा अनुषंसित कार्यो हेतु 13 करोड 50 लाख, निगम की प्रस्तावित आय,
महापौर ने बैठक मे बताया कि यूजर चार्जेस की राषि निगम कर्मचारी ही वसुल करेगें। इसमे घरो घर एवं व्यवसायिक क्षेत्रो मे अलग-अलग कर्मचारी लगाये जायेगें। बैठक में नर्मदा क्षिप्रा लिंक योजना मे लिये जा रहे पानी की राषि भुगतान करने के संबंध मे अनुबंध करने, क्षिप्रा जल संयत्रालय मे क्लोरीन प्लांट के जर्जर भवन को डिस्मेटल करने के प्रस्ताव को पारित कर तथा इसके साथ ही शहर मे अन्य जगहो पर कई पर कई वर्षो पूर्व निर्मित पानी की टंकियो के जर्जर होने पर डनहैं भी डिस्मेंटल करने के निर्णय लेकर इसका भी सर्वे करने के निर्देष जारी किये गये।
बैठक मे राजस्व विभाग द्वारा संपत्तिकर की दरो मे वृद्धि के प्रस्ताव को अस्वीकृत किया गया। नगर निगम के आधिपत्य मे कम्युनिटी हाल मे शादी समारोह हेतु लोगो की सुवधाओ हेतु किराया 15 सौ रूपये तय किया गया। नगर निगम द्वारा दी जाने वाली भवन निर्माण की अनुमति पश्चात निर्मात भवनो की नाली रिपेयर हेतु डिपाजिट राषि जमा कराने, शासन के विज्ञापन होर्डिगस नियमो के पालन के प्रकरण, संगीत सम्राट कुमार गंधर्व जी मूर्ति की स्थापना तथा सकेत नगर कालोनी बीएनपी रोड बगीचे का नाम टोडरमंल उद्यान रखने के प्रस्ताव को पारीत किया गया।
बैठक मे संजय दायमा के प्रस्ताव पर भोपाल चौराहा से कॉलेज मार्ग पर भगवान श्रीकृष्ण द्वार की स्वीकृति दी गई। वार्ड पार्षद राजेष यादव से पत्र लिया जावे। पार्षद निधी 30 लाख के स्थान पर संजय दायमा, अर्जुन चौधरी ने वृद्धि का प्रस्ताव दिया।
महापौर ने बैठक मे निगम के 2018-19 के दृष्टि पत्र नगर निगम परिसर मे नवीन कार्यलयीन भवन का कार्य इस वित्तिय वर्ष मे पूर्ण किया जावेगा। वर्तमान कार्यालय भवन को तोडकर नवीन वाणिजियक भवन का निर्माण अतिधीघ्र किया जावेगा। मातजी सीढी द्वार के सामने एबी रोड स्थित भगवती सराय को तोडकर तलघर मे पार्किंग, भूतल पर वाणिज्यीक निर्माण तथा प्रथ्म एवं द्वितीय तल पर भक्त निवास का निर्माण की योजना क्रियान्वित की जाना प्रस्तावित है।
मीरा बावडी से बालगढ चौराहा तक मील रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा 7.00-7.00 मीटर चौडाई मे सीमेंट कांक्रीट की दो लेन का निार्मण किया जा रहा है। उक्त सडक के मध्य मे रोड डिवाईडर, सेन्टल लाईटिग, फुटपाथ तथा पोल षिप्टींग का कार्य नगर निगम द्वारा किया जावेगा। जिसमे 4 वार्डो हेतु मुख्य मार्ग फोरलेन का उपलब्ध हो सकेगा।
देवास शहर मे सुविधायुक्त मुख्य मुक्तिधामो का विकास, अर्जुन नग आढा कांकड, बीलावली, ब्राहम्ण खेडा एवं कालूखेडी, अमोना मे गोडाउन निर्माण सहित अन्य स्थानो पर नवीन कार्य, औद्योगिक क्षेत्रो मे पूर्व से निर्मात फायर ब्रिगेड भवन तथा परिसर नगर निगम देवास को उद्योग विभाग से हंस्तांतरित होकर आवंटित हो गया है। उक्त भवन का नवीनीकरण, परिसर का विकास कार्य किया जाना प्रस्तावित है। सामुदायिक सह व्यवसायिक भवन, विक्रम सभा भवन, मल्हार स्मृति मंदिर भवन का जीर्णाद्वार करना है। मोती बंगला, पालनगर, जवाहर नगर टंकी के पास एवं उज्जैन रोड पर प्रस्तावति है। अमृत योजनान्र्तगत सीवरेज एवं सेप्टी प्रबंधन, स्ट्रोम जल नाला निर्माण, जलप्रदाय, शहरी यातायात व्यवस्था व अन्य ग्रीन स्पेस निर्माण प्रस्तावित है। ठोस अपषिष्ठ प्रबंधन कलस्टर योजना अनुसार ठोस अपषिष्ठ प्रबंधन कार्य, मीठा तालाब पर पीपीपी के आधार पर विभिन्न निर्माण कार्य मीठा तालाब पंचवटी पर अन्य गतिविधीयॉ प्रारंभ करना, प्रधानमंत्री आवास योजनान्र्तगत हितग्रहीयो को आवास निर्माण कार्य के लिये अनुदान,तिराहा, चौराहा एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर पिकनिक स्पॉट एवं मल्हार स्मृति मंदिर के पास 24 दुकानों का निर्माण कर फूड झोन विकसित करना, मल्हार स्मृति मंदिर जीर्णोद्धार, शहर की प्रमुख मेजर रोड का निर्माण करना, विभिन्न स्थानों पर महापुरूषों की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, यात्री परिवहन की सुविधा हेतु देवास शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में शीघ्र ही सिटी बस सेवा का संचालन एवं बस स्टॉप निर्माण किया जाएगा।
गजरा गियर्स चौराहा से पुलिस लाईन रोड एवं भोपाल बायपास न्यू ब्रिज तक सेंट्रल लाइटिंग का कार्य, नवनिर्मित निगम भवन पर विद्युत हेतु सोलर प्लांट की व्यवस्था, मिश्रीलाल नगर की मेजर रोड की सर्विस रोड का निर्माण करना। बैठक में निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, मेयर इन काउंसिल सदस्य अर्जुन चौधरी, सत्यनारायण वर्मा, संजय दायमा, यशवंत हरोडे, ममता शर्मा, पूर्णिमा राजीव खंडेलवाल, बाबू यादव, सीमा मिलिंद सोलंकी, कृष्णा रामेश्वर दायमा, सोनू मुकेश सांगते, निगम कार्यपालन यंत्री कैलाश चौधरी, सहायक यंत्री आसीम शेख, जगदीश वर्मा, मुशाहिद हन्फी, सचिव रविकांत मिश्रा, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक राजकुमारी शर्मा, उपयंत्री सौरभ त्रिपाठी, जितेन्द्र सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply