नगर निगम मे असंगठित श्रमिको के पंजीयन हेतु शिविर का शुभारंभ, 1 से 7 अप्रेल तक किया जावेगा पंजीयन

देवास/ असंगठित श्रमिको के लिये पंजीयन की सुविधाओ हेतु नगर निगम कार्यालय मे एक विषेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार द्वारा एक श्रमिक का ऑन आईन पंजीयन कर किया गया। उन्होने कहा कि असंगठित श्रमिको के समग्र कल्याण की इस योजना से श्रमिको को शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ मिलेगा। जिससे उनके जीवन स्तर मे सुधार होगा।
महापौर सुभाष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान की असंगठित श्रमिको के कल्याण की देष की सबसे बडी योजना है। शहर के हर श्रमिक का पंजीयन करना हमारा लक्ष्य है। इसलिये हमने शहर के हर क्षेत्र मे शिविरो का आयोजन कर पंजीयन किया जा रहा है। इस अवसर पर निगम मेयर इन काउंसिल सदस्य यषवंत हरोडे, पार्षद मनोज राय, प्यारे मिया पठान, प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सिकरवार, भाजपा नेता बाबु भाई बी.के. सहित निगम के आरएस केलकर, राजकुमारी शर्मा, विषाल जगताप, कृष्णा बनाईत, समीर शेख, मुजप्फर अली सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply