भोलेनाथ रोड के निगम स्वामित्व के भवनों को रिक्त किए जाने के आदेश

देवास। नगर निगम के स्वामित्व के भवन जो कि मील रोड भोलेनाथ कालोनी में स्थित है, ऐसे कर्मचारी जिन्हें सेवा में रहते भवन आवंटित किए गए थे, किंतु कई कर्मचारी सेवानिवृत्त तथा दिवंगत होने से उनके परिवार कई वर्षो से निवास कर रहे हैं। इनको कई बार सूचना पत्र दिये जाने के पश्चात भी भवन रिक्त नहीं किए गए है। ऐसे कर्मचारियों के भवनों को रिक्त किए जाने हेतु निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा निगम कार्यपालन यंत्री कैलाश चौधरी के नेतृत्व में दल गठित कर भवनों को रिक्त करवाने के निर्देश जारी किए गए ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply