त्रिलोक नगर स्थित केम्ब्रिज हा. से. स्कूल में वृक्ष बचाओ हरियाली बढाओ कार्यक्रम के तहत बच्चो एंव शिक्षको ने पौधे लगाए। प्राचार्य श्री आर.पी. मिश्रा ने पर्यावरण प्रदूषण में पेडो की भूमिका पर प्रकाश डाला एंव पौधो की उपयोगिता के बारे में बताया, महेन्द्र जैन सर ने सभी बच्चो को अपने आसपास के गार्डन, सडक किनारे या खेतो पर एक पौधा लगाने एंव उसकी सूरक्षा की शपथ दिलावाई गई।
इसके साथ ही गुरूपूर्णिमा कार्यक्रम भी मनाया गया। गुरू के महत्व पर संस्था सचिव श्री अरूण मिश्रा सर एंव आदर्श शुक्ला मेडम ने प्रकाश डाला , बच्चो के द्वारा शिक्षको का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री कुलदीप सर एंव छात्र अभिषेक शर्मा, के द्वारा किया गया।
आभार प्रर्दशन रितेेेेश मिश्रा सर ने माना।