रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के निर्देशक भरत पण्ड्या का देवास आगमन

रोटरी मण्डल 3040 की दो दिवसीय नेतृत्व विकास कार्यशाला का आयोजन
देवास। अपने 52 वर्ष के इतिहास में रोटरी क्लब देवास द्वारा पहली बार रोटरी नेतृत्व विकास कार्यशाला का आयोजन स्थानीय खेड़ापति इंटरनेशनल में 4 एवं 5 अगस्त को किया गया। यह कार्यशाला रोटरी मण्डल 3040 जिसके अंतर्गत लगभग 95 रोटरी क्लब आते हैं में दूसरी बार आयोजित की गई। इस कार्यशाला का मुख्य आकर्षण रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के डायरेक्टर भरत पण्ड्या जो कि रोटरी अंतर्राष्ट्रीय में 3500 से भी अधिक रोटरी क्लबों का प्रतिनिधित्व करते हैं का इस कार्यशाला के समापन कार्यक्रम में प्रतिभागियों के मार्गदर्शन हेतु उपस्थित होना रहा। भरत पण्ड्या ने अपने उद्बोधन में बताया कि सफल नेतृत्व क्षमता हेतु व्यक्ति का दूरदर्शी, समदर्शी एवं पारदर्शी होना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
रोटरी क्लब देवास के अध्यक्ष हेमन्त वर्मा ने बताया कि आर.एल.आई. ट्रेनिंग (रोटरी नेतृत्व विकास कार्यशाला) के दो दिवसीय आयोजन हेतु अनुभवी फेकल्टी टीम का मार्गदर्शन विभिन्न रोटरी क्लबों से 30 चयनित प्रतिभागियों को प्राप्त हुआ। इस अनुभवी टीम में शामिल थे आर.एल.आय. पश्चिम भारत प्रमुख बीकानेर से रो.अरूण प्रकाश, बैंग्लोर से रो. मोहन कुमार , आर.एल.आय. मंडल प्रमुख रो. सुधिन्द्र मोहन शर्मा, रोटरी के आगामी मण्डल प्रमुख रो.धीरेन दत्ता, इंदौर से रो.डॉ. सुमित्रा शिधेय एवं रो.श्वेता जोशी तथा देवास से रो. हेमन्त बक्षी।
इस कार्यशाला में मण्डल 3040 के मण्डलाध्यक्ष रो. गुस्ताद अंकलेशरिया के प्रतिनिधि के रूप में मण्डल सचिव रो. रमेश चौपड़ा एवं सहायक मण्डलाध्यक्ष रो.नवीन नाहर उपस्थित थे।
प्रतिभागियों ने इस दो दिवसीय कार्यशाला के बाद अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि इस कार्यशाला के बाद उनमें रोटरी की जानकारी एवं विशेष रूप से उनके नेतृत्व गुणों में विकास हुआ है जो कि उनके व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जीवन में आगे बढऩे में सहायक होगा। इस कार्यशाला को सफल बनाने में रो. आशीष गुप्ता, रो. डॉ. सुरेश शर्मा, रो. डॉ. नवीन कानूनगो, रो. सुरेश डसानिया, रो. जितेन्द्र कुशवाह, रो. सुधीर पंडित, रो. स्वप्निल वर्मा, रो. जी.एस. चंदेल, रो. पी.एन.तिवारी, रो.प्रकाश पाटिल एवं रो. समरजीत जाधव का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply