देवास/ 37.71 करोड की लागत से निर्मित क्षिप्रा जल शुद्धिकरण सयंत्रालय का लोकार्पण महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा किया जावेगा। महापौर सुभाष शर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर की जल वितरण व्यवस्था हेतु 22 एमएलडी के जल शुद्धिकरण सयंत्रालय का निर्माण किया गया है। उक्त सयंत्रालय का लोकार्पण आज दिनांक 10 अगस्त को महामहिम राज्यपाल द्वारा दोपहर 3 बजे किया जावेगा।
राज्यपाल द्वारा ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन भी किया जावेगा। जिला कलेक्टर श्रीकांत पांडे, महापौर सुभाष शर्मा द्वारा राज्यपाल के दौरे को लेकर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर लोकार्पण की आवष्यक व्यवस्थाये करने के निर्देष संबंधितो को दिये गये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा, एडीएम नरेंद्रकुमार सूर्यवंशी, नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, उपसंचालक कृषि एसएस राजपूत, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग दीपेश गुप्ता,निगम सहायक यंत्री मो. हनीफ शेख, जगदीश वर्मा, उपयंत्री आर के शर्मा व अन्य अधिकारीगण साथ में थे।