स्वतंत्रता दिवस पर दी मनमोहक प्रस्तुतिया

स्थानीय विद्यालय सेंट थॉमस बालगढ़ में स्वतंत्रता दिवस हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में विद्यार्थियों द्वारा संगीतमय गायन प्रस्तुति व नृत्य की प्रस्तुतिया दी गई। प्राचार्य श्रीमती मंजू पिल्लई द्वारा झंडा वदन किया गया साथ ही पंकज चौधरी को स्केटिंग, हर्षाली नारोलिया को बैडमिंटन व विज्ञान प्रदर्शनी में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हर्ष कुशवाह, दिव्यांश पवार, युवराज सिंह को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया व शिक्षक आशीष नर्वारे को विज्ञान क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
प्राधानाचार्य श्री जी. बी. पापच्चन ने अपने उद्भोधन में विद्यार्थियों को स्वतंत्रता के बारे में बताया और 71 वर्षों से प्राप्त स्वतंत्रता का क्रमशः वर्णन किया उनका उद्बोधन विद्यार्थियों में नविन उर्जा को संचारित करने और देश के प्रति कुछ कर गुजरने की प्रेरणा को लेकर रहा, वही शिक्षक लीना सोनी एवं प्रेमलता मंधरे द्वारा प्रस्तुत गीत ने समा बांधा।

कार्यक्रम में संचालक साजू सामुएल, जेमी सामुएल श्रीमती मरियामा जेकप, मिस साराम कोशी उपस्थित थे। सभी ने एक दुसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये दी और बच्चों को मिठाइयाँ बांटी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका जैन द्वारा किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply