काव्य संध्या सम्पन्न

गोविंद राव झोकरकर समारोह

देवास। स्थानीय माहाराष्ट्र समाज मे झोकरकर परिवार एवं माहाराष्ट्र समाज द्वारा मराठी कवि स्व.गोविंद राव झोकरकर स्मृति समारोह में हिन्दी मराठी काव्य संध्या का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि अब्दुल जब्बार, अशोक भाटी, सुनील गाइड, राधिका ताई इंग्ले, शिखा दुबे, चेतन फंडविस, प्रतीक ने काव्यपाठ कर श्रोताओ को बांधे रखा।
संचालन कवि शशिकान्त यादव शशि ने किया, इस अवसर पर चित्तौडग़ढ़ से आये कवि अब्दुल जब्बार का विशेष सम्मान किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटलबिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सुमित झोकरकर, पदमाकर फंडविस, राजू तापकिर, विक्रमसिंह गोहिल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply