क्रॉस मिंटन एसोसिएशन मध्य प्रदेश की प्रेस वार्ता आज होटल मुकेश पर संपन्न हुई इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डी.आई.जी.आदरणीय अशोक गोयल साहब, एसोसिएशन के सेक्रेटरी सैयद मकसूद अली सर ने उपस्थित पत्रकार बंधुओं को क्रांस मिंटन खेल के बारे में जॉनकारी दी एवं पत्रकार बन्धुओ के सवालों के जवाब दिए,अशोक गोयल साहब के साथ मंच पर क्रीड़ा जगत के सम्मानीय राधेश्याम सोलंकी सर, विष्णु प्रसाद वर्मा सर,मिथलेश यादव सर, राजेश खत्री सर,प्रयास गौतम सर उपस्थित थे।
अतिथियों द्वारा दिल्ली में संपन्न होने वाली क्रॉस मेटल टूर्नामेंट में सम्मिलित होने के लिए देवास के चार स्थानीय खिलाड़ियों को हार पहनाकर सम्मानित किया, प्रेस वार्ता मैं देवास मीडिया जगत से समस्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया के बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु, खेल जगत की सम्मानीय साथियों अशासकीय शिक्षण संस्था के संचालक संघ के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।