सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में आईनर्चर सोश्यल नेटवर्किंग अवेयरनेस प्रोग्राम के तत्वावधान में ‘‘साइबर सिक्यूरिटी, साइबर क्राइम, सोश्यल नेटवर्किंग’’ पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता श्री प्रशांत राज राॅक एवं श्री गौरव सिंह कुशवाह थे जिन्होंने कक्षा 7 से 12 तक के विद्यार्थियों को साइबर क्राइम, साइबर सिक्यूरिटी एवं सोश्यल नेटवर्किंग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि फेसबुक पर अपनी पर्सनल इंफोरमेशन शेयर नहीं करना चाहिए, फालतू साईट्स पर विजिट न करें एवं फेसबुक पर अपनी सभी जानकारी शेयर न करें, वाट्सअप पर किसी भी साईट पर लिंक पर क्लिक न करें और यदि कोई भी गलती होती हैं तो उसे अपने माता-पिता एवं शिक्षक को बतायें आदि कई महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
तत्पश्चात् जिज्ञासु छात्र-छात्राओं के रोचक प्रश्नों के उत्तर देते हुए उसके समाधान बताये जिसे विडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने किया।