देवास/ नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देश पर गीले, सुखे कचरे को अलग-अलग दो डस्टबीनो मे नही रख कर घरो घर कचरा संग्रहण गाडी मे नही डालने पर निगम स्वास्थ्य निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर द्वारा वार्ड 24 मिश्रीलाल नगर मे अनुसुईया चौहान पर चालानी कार्यवाही कर नियमानुसार 100/- का अर्थदण्ड किया गया तथा इन्हें गीले, सुखे कचरे को दो डस्टबीन रखने तथा कचरा गाडी मे गीले, सुखे कचरे के पाटीशन मे ही डालने की समझाईश दी गई। इस दौरान निगम उपयंत्री हेमंत सितोले, वार्ड दरोगा कैलाश सोलंकी कार्यवाही मे शामिल रहे।
नगर निगम द्वारा पॉलिथिन जप्त करने की कार्यवाही मे निगम ने 3 दिवस मे निगम मुख्य स्वच्छता निरीक्षक आरएस केलकर, स्वास्थ्य निरीक्षक भूषण पवार, हरेन्द्रसिह ठाकुर, रवि गोयनार, दरोगा अनिल खरे द्वारा 30 किलो ग्राम पॉलिथिन भी जप्त की गई तथा दुकानदारो को चेतावनी दी गई कि पॉलिथिन का उपयोग नही करे ओर ना ही सामग्री दें।