सेंट थॉमस स्कूल, देवास में “उद्भव” — नवाचार, प्रतिभा और परोपकार का भव्य संगम

 

सेंट थॉमस स्कूल, देवास में “उद्भव” — नवाचार, प्रतिभा और परोपकार का भव्य संगम

देवास। सेंट थॉमस स्कूल, देवास ने अपने वार्षिक महोत्सव “उद्भव” का अत्यंत भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया, जो रचनात्मकता, बौद्धिक जिज्ञासा और सामाजिक चेतना का सजीव उत्सव बनकर उभरा। “चैरिटी बिगिन्स एट होम (दान की शुरुआत घर से होती है)” जैसे गहन और प्रेरणादायक विषय पर आधारित यह महोत्सव पारंपरिक शैक्षणिक प्रदर्शनी से आगे बढ़ते हुए करुणा को कर्म में परिवर्तित करता दिखाई दिया। विद्यार्थियों द्वारा संचालित फूड स्टॉल्स से प्राप्त आय को देवास के वृद्धाश्रमों, अनाथालयों तथा दृष्टिबाधित विद्यालयों को दान किया जाएगा।
विद्यालय परिसर को विविध सुव्यवस्थित एवं बौद्धिक रूप से प्रेरक इवेंट ज़ोन्स में परिवर्तित किया गया। क्रिएटिव एवं एक्सप्रेशन ज़ोन्स में आकर्षक कला दीर्घा, विचारोत्तेजक न्यूज़ वॉल, प्रेरणादायी मोटिवेशन स्टेशन तथा आधुनिक रियलिटी और एआई ज़ोन्स ने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।
भाषा एवं साहित्य ज़ोन्स में हिंदी, संस्कृत एवं अंग्रेज़ी विषयों की परियोजनाओं ने शैक्षणिक गहराई और सांस्कृतिक चेतना को प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ज़ोन्स महोत्सव का प्रमुख आकर्षण रहे, जहाँ अत्याधुनिक विज्ञान प्रदर्शनी, गणित-विज्ञान परियोजनाएँ, रोबोटिक्स नवाचार, आईटी आधारित खेल तथा उन्नत एआई प्रदर्शनियों ने विद्यार्थियों की विश्लेषणात्मक क्षमता और भविष्यदृष्टि को उजागर किया।

वाणिज्य एवं सामाजिक विज्ञान की परियोजनाओं ने आर्थिक समझ और सामाजिक जागरूकता का परिचय दिया, जबकि एडुटेनमेंट ज़ोन्स ने शिक्षा को रोचक एवं सहभागितापूर्ण बनाया।
प्रत्यक्ष प्रदर्शन, विद्यार्थियों के अभिनव प्रयोग और इंटरैक्टिव प्रस्तुतियाँ इस महोत्सव के विशेष आकर्षण रहे। वातावरण को मनमोहक नृत्य, संगीत, गायन एवं वाद्य प्रस्तुतियों ने और भी जीवंत बना दिया, जो विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा और सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रवि जैन, अध्यक्ष — नगर निगम देवास, एवं विशिष्ट अतिथि श्री दुर्गेश अग्रवाल, महापौर एवं विधायक प्रतिनिधि, देवास की गरिमामयी उपस्थिति रही। दोनों अतिथियों ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा अपने संबोधन में विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों में नवाचार, नैतिक मूल्यों और सामाजिक उत्तरदायित्व के विकास हेतु किए जा रहे सतत प्रयासों की सराहना की।
उद्घाटन सत्र के दौरान उप प्राचार्य श्री जयेश रेगे ने महोत्सव की विषयवस्तु “चैरिटी बिगिन्स एट होम” को प्रभावशाली ढंग से समझाते हुए अभिभावकों को संबोधित किया तथा समग्र शिक्षा, संवेदनशीलता और सामुदायिक सेवा के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।

महोत्सव का सफल आयोजन विद्यालय प्रबंधन के दूरदर्शी नेतृत्व में संभव हुआ, जिसमें निदेशक श्री साजू सैमुअल, अध्यक्ष श्रीमती जामी सैमुअल, श्री एल्विन सैमुअल, अध्यक्ष — मैथ्यू थॉमस मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी, उप प्राचार्य श्री जयेश रेगे, एवं हेडमिस्ट्रेस श्रीमती श्वेता तेनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस अवसर पर श्री बॉबी सी. जॉन, संयुक्त सचिव, एवं श्री स्टैनली टी. मैथ्यू, सदस्य — मैथ्यू थॉमस मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। फादर श्री रिजु जॉन ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को आशीर्वाद एवं प्रेरणा प्रदान की।
“उद्भव” सेंट थॉमस स्कूल, देवास की उस अटूट प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण बना, जो विद्यार्थियों को प्रबुद्ध, नवाचारी एवं सामाजिक रूप से उत्तरदायी नागरिक के रूप में विकसित करने हेतु निरंतर प्रयासरत है।

Post Author: Vijendra Upadhyay