पुरानी रंजिश ने ली किसान की जान, पिता पुत्र पर हत्या का आरोप

पुरानी रंजिश ने ली किसान की जान, पिता पुत्र पर हत्या का आरोप

देवास। बरोठा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कैलोद में पुरानी रंजिश के चलते 65 वर्षीय किसान की बेरहमी से पिटाई कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। गांव के ही एक पिता और उसके पुत्र ने लाठी डंडों से हमला कर बुजुर्ग को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई और इंदौर रेफर किए जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई। मृतक किसान मांगीलाल पटेल पर गांव के राजेश पिता सालगराम और उसके पुत्र राजवीर ने अचानक हमला कर दिया। परिजनों के अनुसार रात के समय हुए इस हमले में लाठियों से लगातार वार किए गए। शोर सुनकर जब मृतक का बेटा निलेश पटेल मौके पर पहुंचा तो दोनों आरोपी वहां से भाग निकले। इसके बाद परिजन घायल अवस्था में मांगीलाल पटेल को तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें इंदौर रेफर करने की तैयारी की, लेकिन रेफर प्रक्रिया से पहले ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही बरोठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बरोठा थाना प्रभारी सविता जाटव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना का कारण पुरानी रंजिश सामने आई है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Post Author: Vijendra Upadhyay