देवास। शरद पूर्णिमा के पूर्ण चंद्र से जब मध्यरात्रि को अमृत किरणों की वर्षा हुई तब मैनाश्री काम्पलेक्स पर एक हजार से अधिक लोगों ने अमृतमयी दमा एंव श्वांस की दिव्य औषधि का लाभ खीर के साथ लिया। शिविर संयोजक डॉ. प्रमोद जैन ने बताया कि आरोग्य पॉली क्लिनिक, जैन मिलन देवास, रोटरी क्लब देवास के संयुक्त तत्वावधान एवं जैन सोशल ग्रुप के सहयोग से आयोजित निशुल्क दमा श्वास की दिव्य औषधि वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो हेमन्त वर्मा जैन मिलन देवास के अध्यक्ष वीर के सी जैन (टाटा ) ने भगवान धनवंतरी का पूजन कर किया तथा अपने हाथों से रोगियों को औषधि का वितरण किया एवं स्वयं ने भी इस दिव्य औषधि का सेवन किया। दोपहर में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ आलोक जैन ने मरीजों को दिया। औषधि वितरण के पूर्व औषधि लेने का तरीका, परहेज आदि की जानकारी डॉ. प्रमोद जैन ने देते हुए बताया कि विगत 15 वर्षो से निरंतर यह आयोजन किया जा रहा है। इस दिव्य औषधि का लाभ आसपास के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोग निरंतर लेने आ रहे हैं तथा प्रति वर्ष लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि हो रही हैै। यह दवा देवास से ग्वालियर भोपाल सागर बरोठा, सोनकच्छ आदि नगरों तथा देवास शहरकी नई कालोनियोंं के लोग इस दिव्य औषधि को ले जाकर अपने यहां से खीर वितरण के साथ कर रहे हैं। शरद पूर्णिमा के आठ दस दिन पहले से ही लोग दवा की पुडिया लेकर दूर शहरों में निवासरत परिचितों को भेजना शुरू कर देते हैं।डॉ प्रमोद जैन ने इस अवसर पर आयुर्वेद की एक और अनुपम भेंट स्वर्णप्राशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह एक प्रकार का आयुर्वेदिक टीकाकरण है जो कि पुष्य नक्षत्र के दिन किया जाता है और यह दवा 1दिन के बच्चे से 16 साल के बच्चों की यह दवा दी जाती है इससे बच्चों का मानसिक एवम शरीरिक विकाश ठीक तरह से होता है तथा यह बच्चों में रोगप्रतिरोधक क्षमता का विकास करती है । यह दवा भी पुष्य नक्षत्र के दिन आरोग्य पॉलीक्लीनिक मैना श्री काम्प्लेक्स पर पिलाई जाती है। शिविर में खीर समाप्त हो जाने के बाद भी 300 लोगों को दवा की पुडिया देकर उन्हें घर पर ही खीर बनाकर दवा लेने की विधि बताकर लाभ पहुंचाया। शिविर के सफल आयोजन में जैन मिलन के वीर नवीन जैन, वीर विनोद.जैन, वीर राकेश जैन, वीर हेमंत जैन, वीर मुकेश जैन, वीर नवनीत जैन, जम्बू जैन, महिला मिलन की वीरांगना आशा जैन, वीरांगना स्वर्ण लता जैन वीरांगना ममता जैन वीरांगना मंजू जैन वीरांगना अलका जैन वीरांगना मनोरमा जैन, वीरांगना चारू जैन, रोटरी क्लब के अध्यक्ष जीएस चंदेल, रो. सी ऐल वाकड़े एम डी महाजन, डॉ. सुरेश शर्मा रो स्वप्निल वर्मा, रो. पीडी सक्सेना, जैन सोशल ग्रुप के एच.एल. मेहता शेलेन्द्र वैद जितेंद्र मेहता राजेन्द्र जैन,, गिरिश सिंघवी, श्री सुराणा , वैद्य लीलाधर पंवार, काजल जैन, रेणुका शक्तावत, रोट्रेक्ट क्लब के सभी युवा सदस्य, संतुष्टि रेस्टोरेंट, आरोग्य मेडिकल का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर संयोजक डॉ. प्रमोद जैन ने बताया कि प्रतिमाह पूर्णिमा को इस दिव्य दवाई का सेवन किया जा सकता है एवं नागरिकगण इस दिव्य औषधि की पुडिया आरोग्य पॉली क्लिनिक मैनाश्री काम्पलेक्स से निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
Related Posts '
26 JAN
गणतंत्र दिवस पर अमलतास विशेष विद्यालय के बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति
म.प्र. के उपमुख्यमंत्री द्वारा बच्चों को दिया प्रथम...
26 JAN
अमलतास विश्वविद्यालय में मनाया बड़े हर्षोल्लास के साथ 76वा गणतंत्र दिवस
अमलतास विश्वविद्यालय में मनाया बड़े हर्षोल्लास के...
25 JAN
पक्का नाला निर्माण हेतु सभापति ने रेलवे महाप्रबंधक से की भेंट
देवास। शहर के वार्ड क्रमांक 24, 25, 26, 27 जिसमे लगभग 40 हजार...
24 JAN
श्वसन वायरस से लड़ने में मिलेगी मदद, होगा समय पर निदान
श्वसन वायरस से लड़ने में मिलेगी मदद, होगा समय पर...
22 JAN
बहु प्रतिष्ठित मुंबई मैराथन में देवास के पांच धावक हुए शामिल
बहु प्रतिष्ठित मुंबई मैराथन में देवास के पांच धावक...