राष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप में इनोवेटिव स्कूल के विद्यार्थियों ने जीते 6 पदक

इंडियन शोतोकाई कराते आर्गेनाइजेशन द्वारा इंदौर के ऊषा राजे परिसर में आयोजित राष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप में इनोवेटिव स्कूल के विद्यार्थियों ने जीते 6 पदक ।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था के प्राचार्य सय्यद मकसूद अली ने बताया इस प्रतियोगिता में संस्था के शोएब खान ने +70 किलोग्राम केटेगरी में कुमिते विधा में 1 स्वर्ण और काता में 1कांस्य , अल्फेज़ शेख ने -40 किलोग्राम केटेगरी में कुमिते विधा में 1 रजत और काता में 1 कांस्य , सुजल नरवरिया ने +30 किलोग्राम केटेगरी में कुमिते में 1 कांस्य और एकलव्य शर्मा ने -30 किलोग्राम केटेगरी में कुमिते में 1 कांस्य पदक हासिल किए । विद्यार्थियों ने कोच शिव प्रजापत से प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

विधार्थियो की इस उपलब्धि पर संस्था के सचिव मिर्ज़ा मुशाहिद बैग, शब्बीर अहमद, रामेश्वर पटेल,चंद्रपाल सिंह सोलंकी, मुजीब शाह, डॉ जावेद खान , संजय देवल, साजिद खान, सय्यद सदाकत अली, मिर्ज़ा मुशब्बीर बैग और समस्त स्टाफ ने बधाई प्रेषित की।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply