फेथ फाउंडेशन ग्लोबलस्कूल द्वारा प्रथम टर्म के अंत पर Culmination कार्यक्रम का आयोजन किया गया

फेथ फाउंडेशन ग्लोबलस्कूल द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित करन का उद्देश्य विद्यार्थियों द्वारा प्रथम टर्म के दौरान की गई गतिविधियाँ को प्रस्तुत करना है ।
उसके अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । जिसमें परिवार के महत्व , बालश्रम , महात्मा गाँधी,Sense organs आदि विषयों पर ACT प्रस्तुत किये गए । राष्ट्रीय गीत एवंडांस की मनमोहक प्रस्तुती दी गई । विद्यालय की अकादमी डायरेक्टर डाॅ. परिमला श्रीनिवासन ने अपने उद्बोधन में बच्चों की Theme बेस शिक्षा एव प्रायोगिक शिक्षा के महत्व को बताया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. सीमा कोठारी रही । अतिथि महोदया ने अपने उद्बोधन में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर विद्यालय की सराहना की साथ ही अभिभावका को अपने बच्चों को पर्याप्त समय देने के लिए निवेदन भी किया । प्राचार्य पंकज किटूकले ने ग्रिटिंग कार्ड एव स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथि महोदया को सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा कु.कशिश सुगंधी एवं मा. अक्षत पाठक द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन विद्यालय की शिक्षिका कु. अक्षिता इटोरिया द्वारा किया गया ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply