पृथ्वी संरक्षण दिवस पर मानव श्रंख्ला का निर्माण

फैथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल द्वारा पृथ्वी संरक्षण दिवस पर मानव श्रंख्ला का निर्माण देवास सयाजी द्वार ए.बी. रोड पर किया गया.
उक्त आयोजन को करने का उद्देश छात्रों एवं शहरवासियों में पृथ्वी को संरक्षित के प्रति जागरूक करना था.
उक्त माध्यम से सभी शहरवासियों एवं विद्याथियों को यह समझाना की किस तरह से पृथ्वी का संरक्षण किया जा सकता हैं. इस हेतु विद्याथियों को वक्षारोपण करना व स्वच्छ पर्यावरण को लेकर जानकारी दी गई… साथ ही मानव श्रंख्ला का निर्माण कर वहाँ से गुजर रहे लोगों द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया…
तद्पश्चात विद्यालय में प्राइमरी विद्याथियों के लिए वेस्ट प्रोडक्ट जैसे पुराने न्यूज़ पेपर, बोतल, हार्ड बोर्ड व अन्य पुराणी सामग्री द्वारा निर्मित पोशाकों का फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया… इस गतिविधि द्वारा छात्रों को वस्तुओं का रीसायकल कर उपयोग करने का सन्देश दिया गया..
इस अवसर पर विद्यालय की आकादमिक डायरेक्टर श्रीमती एस. परिमला एवं प्राचार्य श्री पंकज किटुकले के साथ अन्य सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओ ने सहभागिता की…

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply